शहडोल। एमपी अजब है, एमपी पुलिस की गाड़ी भी गजब है, इन दिनों शहडोल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग हंड्रेड डायल पुलिस की गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए धक्का मार रहे हैं. इसी का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो डाल दिया. जो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
डायल 100 की गाड़ी का ये कैसा हाल
जब भी कोई मुसीबत में होता है और पुलिस के मदद की जरूरत होती है, तो लोग डायल 100 को बुलाते हैं. पुलिस के डायल 100 की गाड़ी को लेकर ये नारा भी दिया गया है, कि 100 नंबर लगाओ और पुलिस बुलाओ, लेकिन जिस तरह से वीडियो में वायरल पुलिस की डायल 100 गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट किया जा रहा है. उसे देखकर तो नहीं लगता कि 100 नंबर लगाने पर एक झटके में पुलिस बुलाओ का नारा सही हो पाएगा. अक्सर ही जब कोई व्यक्ति संकट में फंसा होता है, बुरे वक्त में होता है, तभी 100 नंबर डायल करता है और इमरजेंसी में पुलिस से मदद मांगता है, लेकिन अगर मध्य प्रदेश में किसी को मदद की जरूरत होगी तो वह 100 नंबर डायल करेगा, तो पुलिस पहले इस हंड्रेड डायल की गाड़ी को धक्का लगाएगी फिर स्टार्ट करेगी तब जाकर पहुंचेगी.
यहां पढ़ें... |