शहडोल।शहडोल जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. पिछले सप्ताह रेत खनन माफिया ने पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला था. अब प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ब्यौहारी थाने के टीआई के बाद अब दो और पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
दोनों आरक्षकों की भूमिका मिली संदिग्ध
शहडोल एसपी कुमार प्रतीक के मुताबिक "जांच में आरक्षक मलिककंठ भट्ट और आरक्षक अहमद रजा की भूमिका संदिग्ध है. दोनों को लाइन अटैच किया गया है. जांच अभी जारी है." बता दें कि इससे पहले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एमएल राहंगडाले को भी लाइन अटैच किया गया था. अब उसी थाने के दो और आरक्षकों को भी लाइन अटैच कर दिया गया है. बता दें कि जिन दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है, ये दोनों आरक्षक ब्यौहारी थाने में 7 साल से थे. जांच में पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मी अवैध रेत के खनन और परिवहन के लिए पूरे क्षेत्र में अवैध वसूली भी करते थे, इसके लिए टीआई ने भी उन्हें खुली छूट दे रखी थी.
ALSO READ: |