शहडोल। बुधवार को शहडोल में बारिश ने दस्तक दे दी. लगातार भीषण गर्मी के बाद झमाझम बारिश से एक बार फिर लोगों ने राहत की सांस ली है. गर्मी से परेशान होकर लोगों का हाल बेहाल था, जिससे हर कोई अच्छी बारिश का इंतजार कर रहा था. बारिश के बाद से शहडोल क्षेत्र के मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान लगाया था और आगे भी बारिश होने संभावना बताई गई है. वहीं, अभी मानसून आने में 2-3 दिन की देरी बताई जा रही है.
झूमके बरसे बदरा तो खिल उठे लोग
शहडोल में लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी और तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. बुधवार को सुबह धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल छाने लगे. वहीं, करीब 3 बजे से क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी. कुछ लोग तो बारिश का मजे लेते और भीगते नजर आए. वहीं, झमाझम बरसात के बाद मौसम में ठंडक आ गई है, जिससे लोगों को थोड़े ही समय के लिए सही लेकिन गर्मी से निजात मिली है.
ये भी पढ़ें: |