मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरकार शहडोल में झमाझम बरसे बदरा, मौसम में घुली ठंडक, जानिए-आगे कैसा रहेगा मौसम - Shahdol monsoon rain started - SHAHDOL MONSOON RAIN STARTED

लंबे समय के इंतजार के बाद शहडोल में बुधवार को झमाझम बारिश हुई है. बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है. बारिश होने की खुशी में कुछ लोग भीगते और मजे लेते नजर आए. वहीं पहली बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

Weather cools down after heavy rain
झमाझम बारिश के बाद मौसम में आई ठंडक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:10 PM IST

शहडोल। बुधवार को शहडोल में बारिश ने दस्तक दे दी. लगातार भीषण गर्मी के बाद झमाझम बारिश से एक बार फिर लोगों ने राहत की सांस ली है. गर्मी से परेशान होकर लोगों का हाल बेहाल था, जिससे हर कोई अच्छी बारिश का इंतजार कर रहा था. बारिश के बाद से शहडोल क्षेत्र के मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान लगाया था और आगे भी बारिश होने संभावना बताई गई है. वहीं, अभी मानसून आने में 2-3 दिन की देरी बताई जा रही है.

झूमके बरसे बदरा तो खिल उठे लोग

शहडोल में लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी और तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. बुधवार को सुबह धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल छाने लगे. वहीं, करीब 3 बजे से क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी. कुछ लोग तो बारिश का मजे लेते और भीगते नजर आए. वहीं, झमाझम बरसात के बाद मौसम में ठंडक आ गई है, जिससे लोगों को थोड़े ही समय के लिए सही लेकिन गर्मी से निजात मिली है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक, बारिश से सड़कें-नाले हुए लबालब, देखें वीडियो

मानसून आने से पहले शिवपुरी जिले में दो हादसे, आकाशीय बिजली से ग्रामीण की मौत, 4 लोग झुलसे

किसानों के खिले चेहरे, अब खेतों की ओर करेंगे रुख

जून का महीना चल रहा है, ऐसे में किसानों को लंबे समय से बारिश का इंतजार था. बारिश नहीं होने के कारण जिले में अभी तक धान की बुआई नहीं हो सकी है और खेतों की जुताई भी नहीं हो पा रही थी. बुधवार को झमाझम बारिश के बाद अब किसानों के चेहरे खिल गए हैं. जिले में बारिश का आगाज हो चुका है और अब खेती-किसानी की भी शुरुआत हो जाएगी और किसान अपने काम में लग जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details