मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ईटीवी भारत की खबर का असर, अमेरिकन कीट का फसलों पर कितना प्रकोप, खेत में पहुंची स्पेशल टीम - Experts Inspection American Insect

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 7:51 AM IST

शहडोल जिले में धान की फसल में ब्लास्ट रोग तो वहीं मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप देखा गया था. इसकी जांच करने और किसानों को सलाह देने के लिए मुरैना से एकीकृतनाशी जीव प्रबंधन की टीम पहुंची. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.

EXPERTS INSPECTION AMERICAN INSECT
अमेरिकन कीट से खराब हो रहीं फसलों को देखते विशेषज्ञ (ETV Bharat)

शहडोल: खरीफ का सीजन चल रहा है और खरीफ के सीजन में शहडोल जिले में धान की खेती प्रमुखता से के साथ की जाती है तो वहीं कुछ जगहों पर मक्के की फसल भी लगाई जाती है. जिले में धान की फसल में जहां ब्लास्ट रोग की समस्या देखी गई थी, तो वहीं मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप देखा गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. इसकी जांच करने और किसानों को सलाह देने के लिए मुरैना से एकीकृतनाशी जीव प्रबंधन मुरैना भारत सरकार की टीम किसानों के खेतों में पहुंची.

अमेरिकन कीट का फसलों पर प्रभाव को लेकर विशेषज्ञ ने दी किसानों को जानकारी (ETV Bharat)

टीम ने खेत में पहुंचकर ली जानकारी

धान की फसल में ब्लास्ट नामक रोग के साथ ही मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म को लेकर ईटीवी भारत ने खबर की थी. जब यह खबर लोगों तक पहुंची तो इसका असर भी देखने को मिला. एकीकृतनाशी जीव प्रबंधन विभाग भारत सरकार की टीम जो मुरैना में है वह शहडोल जिले में पहुंची और खेतों तक गई. इस टीम ने इस रोग की भयावहता को समझा और जाना कि आखिर ये रोग कितना फैला हुआ है और इसके रोकथाम के लिए किसानों को भी सलाह दी.

अमेरिकन कीट का फसलों पर प्रभाव जानने पहुंची स्पेशल टीम (ETV Bharat)

'एनपीएसएस एप का करें उपयोग'

केंद्रीय एकीकृतनाशी जीव प्रबंधन विभाग भारत सरकार केंद्र मुरैना के कार्यालय प्रभारी सुनीत कुमार कटियारबताते हैं कि "फसल में ब्लास्ट और फॉल आर्मी वर्म का ज्यादा प्रकोप नहीं है. ऐसे में किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत सरकार ने एनपीएसएस एप लॉन्च किया है. एग्रीकल्चर के लिए यह बहुत उपयोगी है क्योंकि इसमें कीड़ा का फोटो खींचते ही वो बता देगा कि यह कौन सा कीड़ा है. इसका प्रबंधन कैसे किया जाए और कितना नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही साथ भारत सरकार को भी इसकी सूचना सूचना तुरंत मिल जाती है."

मक्के की फसल में 'फॉल आर्मी वर्म' का प्रकोप (ETV Bharat)

'खेतों में ट्रैप को करें इंस्टॉल'

सुनीत कुमार कटियार कहते हैं कि "अगर मक्के की फसल पर फॉल आर्मी वर्म लगा हुआ है उसके लिए किसानों के लिए सबसे अच्छा यह होगा कि वह 10 से 15 दिन के लिए अपने खेतों में ट्रैप इंस्टॉल कर देना चाहिए. एक हेक्टेयर में 5 से 6 ट्रैप मॉनिटरिंग के लिए लगा दें तो कोई भी कीड़ा चाहे फिर वो फॉल आर्मी वर्म हो उसका तुरंत पता चलता है. अगर लगता है की कीट का प्रभाव ज्यादा हो रहा है तो फिर रासायनिक पेस्टिसाइड का उपयोग किया जा सकता है."

धान की फसल में ब्लास्ट रोग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

अमेरिकी कीट भारत में मचा रहा तबाही, शिकार की खोज में एक दिन में 100 किलोमीटर तक कर लेता है सफर

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर

बता दें कि शहडोल जिले में धान में ब्लास्ट रोग और मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप देखा गया था, जिसे लेकर शहडोल कृषि वैज्ञानिकों ने एडवाइजरी भी जारी की थी. इसे लेकर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई गई थी जिसके बाद ये स्पेशल टीम मुरैना से शहडोल आई और किसानों के बीच पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details