मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमृत का फायदा देने वाले भकरेणा को बनाएं दोस्त, घर के गमले में एक पौधा लगाएं और रोज फायदा उठाएं - Bhakrena Ratanjot Plant - BHAKRENA RATANJOT PLANT

रतनजोत नाम का पेड़ नदी नालों के आस पास आसानी से मिल जाता है. सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका घरेलू काम में उपयोग नहीं करते हैं. मगर रतनजोत जिसका स्थानीय नाम भकरेणा है उसका उपयोग आपके कई कष्ट दूर कर देगा. इस पेड़ की जड़ों का उपयोग कैसे करें की आपके घर में अमृत वर्षा हो? जानिए क्या क्या क्या गुण हैं अल्काना टिंक्टोरिया पेड़ में.

RATANJOT POWDER BENEFITS FOR HAIR
कई गंभीर बीमारियों का रामबाण इलाज है रतनजोत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:45 AM IST

शहडोल: कई ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जो आपके आसपास ही पाए जाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में हम उनका उपयोग नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक पेड़ है जिसे शहडोल संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में भकरेणा नाम से जाना जाता है. आजकल तो कई क्षेत्रों में इसकी बड़े पैमाने पर खेती भी होने लगी है. यह पौधा शुष्क जलवायु में उगने के लिए बहुत उपयुक्त माना जाता है. वैसे इसका प्रचलित नाम रतनजोत है और वानस्पतिक नाम अल्काना टिंक्टोरिया (Alkanna Tinctoria) है. इस पौधे के कई औषधीय महत्व हैं जो कई मर्ज़ों को ठीक करने के काम आता है.

बड़े काम का है भकरेणा

शहडोल के आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव ने बताया कि ''रतनजोत की जो जड़ होती है, वह नेचुरल फूड कलरिंग एजेंट का काम करती है और कई सौ साल पहले यह हमारी सब्जियों को और व्यंजनों को लाल रंग देने में उपयोग किया जाता था. ये हमारे किचन में तो उपयोगी है ही साथ में दवा बनाने में भी इसका काफी उपयोग किया जाता है. इसके अलावा ये सिंगल भी काफी यूजफुल होता है. उदाहरण के लिए इसके जड़ का जो चूर्ण है वह चर्म रोग में काफी उपयोग होता है. दाद खाज खुजली में अगर इसके चूर्ण का लगाया जाए तो काफी फायदा होता है.''

कई गंभीर बीमारियों का रामबाण इलाज है रतनजोत (ETV Bharat)

बाल, गठिया और पथरी रोग में है उपयोगी

आयुर्वेद डॉ. अंकित नामदेव बताते हैं कि ''जिन लोगों को बालों की समस्याएं खासकर डैंड्रफ की समस्या है और सिर में खुजली रहती है. वह इसके पानी को उपयोग करके मतलब जड़ के चूर्ण को पानी में घोलकर उपयोग करें तो डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलेगा. अगर इसका चूर्ण पेट संबंधी रोग के लिए लिया जाए तो पेट के जलन में भी काफी फायदा होता है. साथ ही अगर पथरी की समस्या है तो इसके सेवन से पथरी घुलकर निकल जाती है. इसके काढ़े को आम वात या गठिया में धारा के रूप में उपयोग किया जाता है. बहुत सारे ऐसे तेल होते हैं, जिसमें दर्द के तेल जो होते हैं, उनमें रतनजोत का उपयोग किया जाता है. बच्चों में पेट के कीड़े मारने के लिए भी इसके उपयोग किया जाता है.''

बड़े काम का है भकरेणा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

रामबाण : दिल की बीमारी से लेकर बुखार तक, इस पेड़ में है कई गंभीर बीमारियों का इलाज

बालों से लेकर छालों तक के उपचार में रामबाण है ये पौधा, औषधि की दुनिया में कहते हैं 'संजीवनी'

डैंड्रफ और खुजली का सबसे बढ़िया उपचार

डॉ. नामदेव ने बताया कि ''रतनजोत का जो चूर्ण है आप किसी भी आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में इसका उपयोग कर सकते हैं. मूलत: इसकी जड़ों का उपयोग किया जाता है. इसकी जड़ का जो सूखा चूर्ण होता है, वही उपयोगी होता है. उसी काढ़े से आप बाल धुल सकते हैं, जिससे आपके बालों की समस्या खासकर डैंड्रफ और खुजली में काफी फायदा मिलता है. डैंड्रफ और खुजली के कारण ही ज्यादा बाल झड़ते हैं. दूसरा जो रिंगवॉर्म होता है, जिसको हम दाद बोलते हैं, अगर इसके चूर्ण का लेप किया जाए तो दाद भी ठीक हो जाता है. शरीर में अगर जलन है तो यह शीतलता प्रदान करता है. सूजन में दर्द में इससे शीतलता मिलती है. स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है, जिसके कारण इसका उपयोग मधुमेह में भी किया जाता है.''

Last Updated : Sep 24, 2024, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details