शहडोल। शहडोल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत हो जाने से बवाल मच गया. बताया जा रहा है कि इस मासूम बच्चे की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद भी समय पर इलाज न मिलने की वजह से हुई है. इस मामले में डॉक्टर की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं सीएमएचओ डॉक्टर एके लाल ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
6 साल के मासूम की मौत
एक ओर शासकीय अस्पताल में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा किया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो इन दावों की पोल खोल देती हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है शहडोल जिले के ब्यौहारी सिविल अस्पताल की. ब्यौहारी क्षेत्र के गोपालपुर बुढ़वा के रहने वाले 6 साल के रमेश विश्वकर्मा को तेज बुखार आया, जिसके चलते उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी लाया गया, जहां एक ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के नाम पर मरीज के परिजनों से पहले 1150 रुपए ले लिए और इलाज भी नहीं किया.
Also Read: |