दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा साउथ जोन की हूई बैठक, लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर पर लगा उगाही का आरोप

-दिल्ली नगर निगम बैठक में विभिन्न मुद्दों को उठाया गया -लाइसेंस इंस्पेक्टरों की शिकायात की गई

शाहदरा साउथ जोन की हूई बैठक
शाहदरा साउथ जोन की हूई बैठक (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन कार्यालय परिसर में चेयरमैन संदीप कपूर के नेतृत्व में जनरल ब्रांच एवं पर्यावरण प्रबंधन विभाग क्षेत्र में संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने को लेकर वार्ड कमेटी बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अंशुल सिरोही, सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार अधीक्षक अभियंता एस.डी तोमर, डीएचओ कनिका सिंह समेत अनेकों पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही वार्ड कमेटी बैठक शुरू होते ही सभी निगम पार्षदों ने प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार की बुराई करते हुए कहा कि शाहदरा साउथ जोन कार्यालय को प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार अपनी मनमानी से चला रहें थे.

निगम पार्षदों का आरोपःनिगम पार्षदों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार के संरक्षण में दो लाइसेंस इंस्पेक्टर अपने साथ दो प्राइवेट कर्मचारी, राहुल गुप्ता, हरीश कुमार से वार्डों से उगाई कर रहें है, जिस कारण वार्डों में पार्षदों की छवि खराब हो रही है, साथ प्रशासनिक अधिकारी के पास उनके कार्यालय में दोनों प्राइवेट कर्मचारी राहुल गुप्ता, हरीश कुमार बैठे रहते थे. इन भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा वार्डों में अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है.

शाहदरा साउथ जोन की हूई बैठक (Etv bharat)

वार्डों में अतिक्रमण की भरमार होने का आरोपःअधिकतर सभी पार्षदों का आरोप है कि वार्डों में अतिक्रमण की भरमार बनी हुई है, साथ ही पार्कों में मोटर खराब होने के कारण पार्कों की दुर्दशा बिगड़ी हुई है. वार्डों में तैनात लाइसेंस इंस्पेक्टरों की लापरवाही के कारण अतिक्रमण की समस्याएँ प्रकट हो रही हैं, भ्रष्ट लाइसेंस इंस्पेक्टरों के संरक्षण में सड़कों और फुटपाथों पर खाने पीने रेहडी, पटरी, पान गुटका के खोके तक होने के कारण अतिक्रमण की समस्या हर समय उत्पन्न बनी रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और वफ़ादार लाइसेंस इंस्पेक्टरों को उगाई करने से मतलब है, लेकिन वार्डों में अतिक्रमण की समस्या तक दिखाई नहीं दे रही है, जिस कारण क्षेत्रवासी परेशान होते है. संदीप कपूर ने बताया की अधिकारियों को कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details