झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी का प्रलोभन देकर दुमका की नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - Sexual Exploitation In Dumka - SEXUAL EXPLOITATION IN DUMKA

Sexual exploitation of minor girl in Dumka. दुमका में नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि एक युवक शादी का प्रलोभन देकर लगातार लड़की का यौन शोषण करता रहा. जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई है.

Sexual Exploitation In Dumka
दुमका का शिकारीपाड़ा थाना (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 8:31 PM IST

दुमकाःजिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने खुद थाना पहुंचकर आवेदन दिया है. शिकायत मिलने पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

पाकुड़ में लड़की की युवक से हुई थी मुलाकात

लड़की के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार लड़की कुछ माह पहले अपने मामा के घर पाकुड़ जिले के पाकुड़िया गई थी. इसी दौरान जब एक दिन वह पाकुड़िया बाजार गई थी तो वहां मोगलाबांध निवासी राजा अंसारी से उसकी मुलाकात हुई. परिचय होने के बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. इसके बाद दोनों के बीच बातें और मुलाकातें होने लगी. फिर दोनों के बीच प्यार हो गया.

शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का लगाया आरोप

लड़की का आरोप है कि इस दौरान राजा अंसारी ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया. पाकुड़ से जब लड़की अपने घर दुमका लौट गई तब भी राजा लगातार उसके टच में था. इधर जब भी नाबालिग लड़की शादी के लिए कहती तो राजा टाल जाता था.

यौन शोषण के बाद लड़की को होटल में छोड़कर भागा युवक

तीन दिन पूर्व चार मई 2024 को राजा अंसारी पाकुड़िया से शिकारीपाड़ा आया. उसने नाबालिग से कहा कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित पथलचपड़ी मजार चलो, वहीं शादी कर लेंगे. नाबालिग लड़की उसकी बातों में आ गई और राजा के साथ चली गई. राजा लड़की को लेकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचा और उसे एक होटल में रखा. होटल में उसने फिर से लड़की से शारीरिक संबंध बनाया और लड़की को छोड़कर भाग गया.

लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज

इसके बाद नाबालिग लड़की वहां से दुमका लौट आई और शिकारीपाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज कराई. लड़की के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 41/24 आईपीसी की धारा 366 ए और 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

शीघ्र होगी आरोपी युवक की गिरफ्तारीः थाना प्रभारी

इस संबंध में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया कि नाबालिग लड़की ने पाकुड़ जिला निवासी राजा अंसारी पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती के साथ यौन शोषण, अश्लील फोटो वायरल करने के नाम पर वसूले डेढ़ लाख - Molestation In Dumka

मिस्ड कॉल से विधवा से हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण! दूसरी बार पहुंचा हवालात

SIRB की महिला आरक्षी के साथ सहकर्मी ने किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details