दुमकाःजिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने खुद थाना पहुंचकर आवेदन दिया है. शिकायत मिलने पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.
पाकुड़ में लड़की की युवक से हुई थी मुलाकात
लड़की के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार लड़की कुछ माह पहले अपने मामा के घर पाकुड़ जिले के पाकुड़िया गई थी. इसी दौरान जब एक दिन वह पाकुड़िया बाजार गई थी तो वहां मोगलाबांध निवासी राजा अंसारी से उसकी मुलाकात हुई. परिचय होने के बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. इसके बाद दोनों के बीच बातें और मुलाकातें होने लगी. फिर दोनों के बीच प्यार हो गया.
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का लगाया आरोप
लड़की का आरोप है कि इस दौरान राजा अंसारी ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया. पाकुड़ से जब लड़की अपने घर दुमका लौट गई तब भी राजा लगातार उसके टच में था. इधर जब भी नाबालिग लड़की शादी के लिए कहती तो राजा टाल जाता था.
यौन शोषण के बाद लड़की को होटल में छोड़कर भागा युवक
तीन दिन पूर्व चार मई 2024 को राजा अंसारी पाकुड़िया से शिकारीपाड़ा आया. उसने नाबालिग से कहा कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित पथलचपड़ी मजार चलो, वहीं शादी कर लेंगे. नाबालिग लड़की उसकी बातों में आ गई और राजा के साथ चली गई. राजा लड़की को लेकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचा और उसे एक होटल में रखा. होटल में उसने फिर से लड़की से शारीरिक संबंध बनाया और लड़की को छोड़कर भाग गया.