भिलाई:जिले के एक होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन जोड़े सहित एक दलाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सैक्स रैकेट चलाने की बात को स्वीकार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानिए क्या है मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है. यहां लंबे समय से पुलिस को सैक्स रैकेट चलने की जानकारी मिल रही थी. जानकारी के बाद पुलिस ने मंगलवार शाम को छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन जोड़ों के साथ एक दलाल को आपत्तिजनक हालात के पकड़ा. सभी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पूछताछ के दौरान सभी ने सैक्स रैकेट चलने की बात को स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.