झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार लड़कियां और तीन लड़के रंगे हाथ गिरफ्तार - Sex racket in Koderma - SEX RACKET IN KODERMA

कोडरमा में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. एक होटल से पुलिस ने चार लड़कियां और तीन लड़कों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. होटल मालिक और मैनेजर भी गिरफ्तार किए गए हैं.

Sex racket in Koderma
छापेमारी करती पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 10:14 AM IST

कोडरमा: जिले के बागीटांड़ स्थित स्पाइसी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर होटल से एक महिला समेत चार लड़कियों और तीन लड़कों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कोडरमा पुलिस ने मौके से होटल के मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. देह व्यापार में गिरफ्तार सभी लोग बिहार के नवादा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने इसकी पुष्टि की है.

कोडरमा में सेक्स रैकेट का खुलासा (ईटीवी भारत)

एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने बताया कि कोडरमा के बागीटांड़ स्थित स्पाइसी होटल के बेसमेंट में ग्राहकों की मांग पर बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. वहीं सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में बिहार पुलिस के दो जवान भी शामिल हैं, जबकि होटल संचालक अश्विनी कुमार भी नवादा का रहने वाला है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के बेसमेंट से भारी मात्रा में शराब और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.

गौरतलब है कि यह स्पाइसी होटल बिहार-झारखंड की सीमा से सटा हुआ है, जहां हर वीकेंड पर बिहार से आने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस होटल के आसपास कई अन्य होटल भी संचालित हो रहे हैं. जहां कुछ महीने पहले शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल कोडरमा पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा सकती है कि इन धंधेबाजों पर लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details