भोपाल: देश में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी 20 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम स्थिर बना हुआ है. लेकिन कुछ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. जबकि अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में घना कोहरा देखने को मिला. इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई.
भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, और सीहोर में छाया रहा घना कोहरा
प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका पचमढ़ी रहा है. यहां कई दिन से रात का तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. राजधानी भोपाल व जबलपुर सहित कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से ढाई डिग्री नीचे चल रहा है. जबकि ग्वालियर और उज्जैन में भी पारा 15 डिग्री से कम रहा. ग्वालियर-चंबल में कोहरे की वजह से सर्द हवाएं बढ़ गई हैं. भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, सीहोर और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी कम रही. अगले दो तीन दिन में यहां रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से मौसम में अचानक होने वाले बदलावों से खुद को बचाने की सलाह दी है.
सरकारी स्कूलों के समय में जल्दी हो सकता है बदलाव