कोटा. हाड़ौती अंचल में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिन भर लू के थपेड़े चलते हैं और दिन-ब-दिन तापमान में बढ़ोतरी भी हो रही है. कोटा का तापमान दोपहर में 46 डिग्री सेल्सियस से पार चला जाता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहता है. ऐसे में लोग लू की चपेट में आ रहे हैं. कोटा में लू से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग रोज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.
भयंकर लू के चलते कोटा में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. दिनभर व्यस्त रहने वाले चौराहे गर्मी के चलते सूने नजर आ रहे हैं. लोग सुबह जल्दी बाजार का काम निपटाकर घर में घुस जाते हैं और शाम होने के बाद ही बाहर निकलते हैं. बाजार दिनभर सूने रहते हैं. वहां शाम होने के बाद ही चहल पहल होती है, जो देर रात तक बनी रहती है. कार्यालयों में जाने वाले लोग भी गर्मी से पूरे बचाव के साथ बाहर निकल रहे हैं.