जयपुर :किसान आंदोलन के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो रहा है. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के चलते करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेने प्रभावित होंगी. ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी बठिंडा तक ही चलेगी. 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी फिरोजपुर तक ही चलेगी. 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन बठिंडा से जोधपुर आएगी. ट्रेन संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रद्द रहेगी. 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर बठिंडा से संचालित होगी. इसके अलावा भी अंबाला मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रद्द रहेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके कारण रेल सेवाएं रद्द, आंशिक रद्द और रीशेड्यूल की गई हैं. ट्रेने रद्द होने की वजह से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यात्री यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति को देख लें. शीतकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में यात्री भार बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से कई बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. कई मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है, तो वहीं कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की भी बढ़ोतरी की गई है.
रद्द और आंशिक रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) :
1. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
2. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा 30.12.24 को बठिंडा से संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
4. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
5. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
6. गाड़ी संख्या 14527, बठिंडा-श्रीगंगानगर रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
7. गाड़ी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिंडा रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
8. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक रेल सेवा 29.12.24 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा कुरुक्षेत्र तक संचालित होगी.
9. गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेल सेवा 29.12.24 को दौलतपुर चौक से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा कुरुक्षेत्र से संचालित होगी.
10. गाड़ी संख्या 14795, भिवानी-कालका रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
11. गाड़ी संख्या 14796, कालका-भिवानी रेल सेवा 30.12.24 को रद्द.
12. गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत रेल सेवा 30.12.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली कैंट तक संचालित होगी.