नई दिल्ली: राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है. दरअसल दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की खबर मिली है. इस बाबत मेल मिलने के बाद स्कूल ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फिलहाल जांच जारी है.
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद वे बच्चों को ले जाने के लिए घबराते हुए आए. बुधवार को अब तक दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की गाड़ियां मोके पर पहुंची. वहीं जिले के डीसीपी अंकित चौहान भी मौके पर मौजूद हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कृपया वे न घबराएं.
उधर बच्चे के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और इस तरह की जानकारी मिलने पर चिंता जताई. वहीं दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें अब तक बम की धमकी को लेकर अब तक 60 कॉल मिल चुकी है. जानकारी के बाद हमने तुरंत फायर टेंडर भेजे. कुछ स्कूलों से फायर टेंडर वापस लौटने लगे हैं क्योंकि जांच में कुछ भी नहीं मिला है. ऐसा लगता है कि सभी कॉलें अफवाह साबित होंगी.