चित्तौड़गढ़:बड़ीसादड़ी में रविवार दोपहर बाद एक विवाह समारोह में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से 110 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. राजमहल उद्यान में शादी में करीब 1500 लोगों ने भोजन किया, जिसमें से 110 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई.
बीमार पड़े लोगों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ राजीव मंगल, डॉ मनोज मीणा, डॉ अनस शेख और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उपचार शुरू किया. सभी मरीजों को इंजेक्शन दिया और ग्लूकोज चढ़ाया गया. स्थिति में सुधार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव मंगल ने कहा कि भोजन में कहां चूक हुई यह जांच का विषय है, लेकिन जिन लोगों को अस्पताल लाया गया उनको उपचार दिया गया है. सभी स्वस्थ हो गए, इसके बाद उनको छुट्टी दी गई है.