राजसमंद: नाथद्वारा शहर में इन दिनों आवारा श्वानों ने आतंक मचा रखा है. अस्पताल में श्वान काटने के प्रतिदिन पांच से सात मामले आ रहे हैं. सोमवार रात को तो एक श्वान ने दर्शनार्थियों सहित 14 लोगों को काट लिया. इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई.
पांच दिन से आ रहेडॉग बाइट के मामले:नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि श्वान काटने के सोमवार को एक साथ 14 मामले आए हैं. इन सभी की मरहम पट्टी कर इन्हें एन्टी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए. पिछले 5 दिनों में प्रतिदिन डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं, जिनका उपचार किया गया. अस्पताल में पांच दिसंबर को 23, 6 दिसंबर को 13, 7 तारीख को 8, 8 दिसंबर को 6 व 9 दिसंबर को डॉग बाइट के 14 मामले आए.