पटना: दिल्ली भगदड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मरने वाले 18 लोगों में 9 बिहार के बताए जा रहे हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है. इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. घटना शनिवार रात की है. नई दिल्ली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी.
भगदड़ में इनकी मौत हुई:अब तक मिली सूचना के अनुसार बिहार के 9 लोगों में बक्सर की आशा देवी (79), समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40), समस्तीपुर का विजय साह(45), नवादा की शांति देवी (40), सारण की पूनम देवी (40) और पटना की ललिता देवी (35) की मौत हो गयी है.
3 बच्चों ने भी गंवायी जान: मरने वाले 9 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं, जिसमें समस्तीपुर की सुरुचि (11) पिता मनोज शाह, वैशाली का नीरज (12) पिता इंद्रजीत पासवान, नवादा की पूजा (8) पिता राज कुमार मांझी शामिल हैं.
तेजस्वी ने जताया दुख:घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है. डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है."