बस्तर : आदिवासी क्षेत्र बस्तर में अबूझमाड़ मैराथन के बाद अब बस्तर मैराथन दौड़ होने जा रहा है. बस्तर जिले में यह मैराथन 2 अक्टूबर को होगा. छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में इस हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने हॉफ मैराथन के आयोजन की जानकारी दी.
कैसा रहेगा मैराथन का फॉर्मेट : इस हाफ मैराथन में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 21 किलोमीटर और 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 किलोमीटर की रेस लगानी होगी. जिसका कुल इनाम 5 लाख 69 हजार रुपए होगा. जिसमें मेडल शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट दिया जाएगा. साथ ही ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी मिलेगा. मैराथन पंजीयन की तिथि 29 सितंबर रात 11.59 बजे तक होगी. इस मैराथन में केवल छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ही भाग लेंगे. जिनका पंजीयन cgatheletics.co.in में होगा.
प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित :छत्तीसगढ़ एथेलेटिक्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीएस बामरा ने बताया कि इस हॉफ मैराथन में छत्तीसगढ़ अलग-अलग जिलों से लगभग 700 धावक हिस्सा लेंगे. यह मैराथन बस्तर में खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है. जिसमें प्रदेशभर के धावक अपनी क्षमता और कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इस हॉफ मैराथन के विजेताओं को स्थानीय विधायक और सांसद सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल खेलों को प्रोत्साहित करना है, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को और मजबूत करना भी है.