छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ मैराथन के बाद अब बस्तर हाफ मैराथन, नक्सलगढ़ में जुटेंगे सात सौ रनर - Bastar Half Marathon

Bastar Half Marathon बस्तर में अबूझमाड़ मैराथन के बाद बस्तर मैराथन का आयोजन होने जा रहा है.जिसमें प्रदेश भर के 700 धावक शिरकत करेंगे.

Bastar Half Marathon
अबूझमाड़ मैराथन के बाद अब बस्तर हाफ मैराथन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 7:22 PM IST

बस्तर : आदिवासी क्षेत्र बस्तर में अबूझमाड़ मैराथन के बाद अब बस्तर मैराथन दौड़ होने जा रहा है. बस्तर जिले में यह मैराथन 2 अक्टूबर को होगा. छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में इस हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने हॉफ मैराथन के आयोजन की जानकारी दी.

कैसा रहेगा मैराथन का फॉर्मेट : इस हाफ मैराथन में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 21 किलोमीटर और 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 किलोमीटर की रेस लगानी होगी. जिसका कुल इनाम 5 लाख 69 हजार रुपए होगा. जिसमें मेडल शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट दिया जाएगा. साथ ही ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी मिलेगा. मैराथन पंजीयन की तिथि 29 सितंबर रात 11.59 बजे तक होगी. इस मैराथन में केवल छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ही भाग लेंगे. जिनका पंजीयन cgatheletics.co.in में होगा.

बस्तर हाफ मैराथन (ETV BHARAT)

प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित :छत्तीसगढ़ एथेलेटिक्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीएस बामरा ने बताया कि इस हॉफ मैराथन में छत्तीसगढ़ अलग-अलग जिलों से लगभग 700 धावक हिस्सा लेंगे. यह मैराथन बस्तर में खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है. जिसमें प्रदेशभर के धावक अपनी क्षमता और कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इस हॉफ मैराथन के विजेताओं को स्थानीय विधायक और सांसद सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल खेलों को प्रोत्साहित करना है, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को और मजबूत करना भी है.

यह मैराथन जगदलपुर के धरमपुरा फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होगा. जो कुम्हारावंड, करंजी, टेकमेटा से होते हुए 10.5 किलोमीटर दूर देउरगांव ढाबा तक पहुंचेगा. जिसके बाद खिलाड़ी वापस उसी रूट से धरमपुरा स्थित फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे. जहां दौड़ समाप्त होगी.

''इस हाफ मैराथन में पुरुष प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय को 41 हजार और तृतीय विजेता को 31 हजार रुपये के साथ सभी को मैडल भी दिया जाएगा. वहीं चौथें विजेता से 11 वे नम्बर के विजेता को 5 हजार रुपये, 12 नम्बर से 21 नम्बर तक 4 हजार रुपये दिया जाएगा. इस हाफ मैराथन में महिलाओं को भी पुरुषों की तरह ही ईनाम दिया जाएगा. जो 1 नम्बर से 21 नम्बर तक शामिल है.''- जीएस बामरा, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ

इसके अलावा मास्टर पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक है. इन खिलाड़ियों का दौड़ 10 किलोमीटर का होगा. इसमें प्रथम विजेता को 31000, दूसरे को 21000 और तीसरे को 11000 हजार रुपये दिया जाएगा. वहीं 4 थें से 11 वें तक के विजेताओं को 5-5 हजार रुपये दिया जाएगा.

लोहारीडीह आगजनी घटना की निष्पक्ष जांच हो, IPS अभिषेक पल्लव पर FIR दर्ज हो: भूपेश बघेल

लोहारीडीह आगजनी केस में साहू समाज की मांग, तत्कालीन एसपी को बर्खास्त किया जाए, पीड़ितों को 1 करोड़ का मुआवजा

जब एक साथ जली चिताएं तो रो पड़ा पूरा गांव, आसमान से बरसी मौत के बाद मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details