उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के रास्ते आज चलेंगी सात फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Festival Special Trains: त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. सात स्पेशल ट्रेनें लखनऊ संचालित की जाएंगी.

Etv Bharat
सात फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. गुरुवार को सात स्पेशल ट्रेनें लखनऊ के रास्ते संचालित की जाएंगी, जिससे यात्रियों की यात्रा आसान हो सकेगी. लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया, कि 04080 दिल्ली वाराणसी स्पेशल दिल्ली से शाम 7ः30 बजे रवाना होगी. 04058 आनंदविहार टर्मिनल मुफ्फरपुर स्पेशल रात सवा 11 बजे चलेगी.

04218 चारबाग वाराणसी स्पेशल शाम 4ः30 बजे चारबाग से, 04217 वाराणसी लखनऊ स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे, 02270 चारबाग छपरा स्पेशल चारबाग से दोपहर सवा दो बजे, 04095 अयोध्या कैंट आनंदविहार टर्मिनल अयोध्या कैंट से सुबह नौ बजे, 04518 चंडीगढ़ जंक्‍शन गोरखपुर स्पेशल चंडीगढ़ से रात सवा 11 बजे, 04372 देहरादून चारबाग स्पेशल देहरादून से शाम सवा छह बजे संचालित कराई जाएगी. ये ट्रेनें वाया चारबाग चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढ़े-छठ पर 39 जोड़ी ट्रेनें लगा रहीं अतिरिक्त फेरे, लखनऊ मंडल से आठ स्पेशल गाड़ियों का हो रहा संचालन

ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, यात्रियों को मिलेगी सुविधा: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने चंडीगढ़, आनंदविहार, दिल्ली, जयनगर से चलकर वाया लखनऊ रवाना होने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की गई है. इससे यात्रियों को सुविधाएं हो जाएंगी. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया, कि 04518 चंडीगढ़ गोरखपुर अब प्रत्येक गुरुवार को 14 से 28 नवंबर तक, 04517 गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 15 से 29 नवंबर तक, 04060 आनंदविहार जयनगर हर मंगलवार व शुक्रवार को 15 से 29 तक, 04059 जयनगर आनंदविहार प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 16 से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी.

04068 दिल्ली दरभंगा स्पेशल मंगलवार, शुक्रवार को 15 से 29 तक, 04067 दरभंगा दिल्ली स्पेशल बुधवार व शनिवार को 16 से 30 तक, 04678 फिरोजपुर छावनी पटना प्रत्येक बुधवार को 13 से 27 नवंबर तक, 04677 पटना फिरोजपुर छावनी गुरुवार को 14 से 28 तक, 04038 दिल्ली आजमगढ़ प्रत्येक रविवार को 17 से 24 तक, 04037 आजमगढ़ दिल्ली स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18 से 25 तक, 04058 आनंदविहार मुजफ्फरपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 14 से 28 तक, 04057 मुजफ्फरपुर आनंदविहार स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 15 से 29 तक चलेगी.

04062 आनंदविहार बरौनी स्पेशल प्रत्येक रविवार को 17 से 24 तक, 04061 बरौनी आनंदविहार स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 18 से 25 तक और 04006 दिल्ली जयनगर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 26 से 29 तक चलेगी. 04005 जयनगर दिल्ली स्पेशल प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 28 नवंबर से पहली दिसम्बर तक चलाई जाएगी.

यह भी पढ़े-सुकन्या समृद्धि योजना के ये खाते होंगे बंद, क्या नया नियम आया, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details