उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी महादेवा महोत्सव; सात दिन तक लीजिए गीत-संगीत-डांस और कवि सम्मेलन का आनंद

डीएम सत्येंद्र कुमार ने पूजा-अर्चना कर महादेवा महोत्सव का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता और दंगल भी होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 9:41 AM IST

बाराबंकी: पौराणिक श्री लोधेश्वर महादेवा में सात दिवसीय महोत्सव का पूरे विधि विधान से शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने महादेवा पहुंचकर बैंड की मधुर धुनों के बीच विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर और भोलेनाथ के दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया. शिवोहम् की थीम पर इस बार आयोजित हो रहा महादेवा महोत्सव बहुत ही खास है.

बाराबंकी में पूरे विधि विधान से शुरू हुआ पौराणिक लोधेश्वर महादेवा महोत्सव (Video Credit; ETV Bharat)

बाराबंकी जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर लखनऊ-गोंडा हाइवे पर स्थित रामनगर तहसील से करीब 4 किमी दूर लोधेश्वर महादेव मंदिर बहुत ही प्राचीन है. fMMS महाभारत में कई प्रकरण हैं. पुराणों में इस प्राचीन मंदिर का उल्लेख है. हर वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों कांवरिये दूर दराज से आकर यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और अपनी मनोकामनाएं पाते हैं. इसके अलावा हर वर्ष परम्परागत रूप से यहां कई दिनों तक अगहनी मेला लगता है. जिसे महादेवा महोत्सव कहा जाता है. इसी महोत्सव का शुक्रवार को पूरे विधि विधान से शुभारम्भ हुआ.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने महोत्सव किया शुभारंभ (Photo Credit; ETV Bharat)

शुक्रवार 29 नवम्बर से शुरू हुआ यह महोत्सव 5 दिसम्बर तक चलेगा. हर रोज यहां के सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. महादेवा महोत्सव में इस बार कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसके साथ ही महादेवा महोत्सव में पशु बाजार, खेल प्रतियोगिताएं व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इस महादेवा महोत्सव की धूम प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भर में रहती है. दूर-दूर से लोग इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. प्रशासन के द्वारा महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाता रहा है. महादेवा महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिये महीनों पहले से तैयारियां की जाती हैं.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने की पूजा-अर्चना (Photo Credit; ETV Bharat)


इस बार महोत्सव का खास आकर्षण लोकगायक जमुना प्रसाद कनौजिया के मधुर गीत जहां दर्शकों को आनंदित करेंगे तो वहीं कठपुतली का नृत्य,राई नृत्य, आल्हा, इंडियन आइडल म्यूजिक कंसर्ट,स्थानीय कवियों का कवि सम्मेलन, सुर संगीत संध्या और मानस कार्यक्रम के आयोजन होंगे. यही नहीं वालीबाल प्रतियोगिता और दंगल के भी आयोजन होंगे.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार (Photo Credit; ETV Bharat)


इसके अलावा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें देश के कई नामी गिरामी कवि अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा भोजपुरी नाइट और म्यूजिकल नाइट के भी आयोजन दर्शकों का मन मोहेंगे. अंतिम शाम ब्रज की होली और मशाने की होली के प्रोग्राम के साथ ही मेले का समापन होगा.

पौराणिक लोधेश्वर महादेवा महोत्सव (Photo Credit; ETV Bharat)


मेले में कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. मेले का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लोगों से इस महोत्सव में आकर विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद उठाने के साथ पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में आकर पूजा अर्चना और दर्शन करने का आह्वान किया.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने महोत्सव किया शुभारंभ (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:दो सगे भाइयों समेत तीन को उम्रकैद की सजा, 12 साल पहले हुआ था मर्डर

यह भी पढ़ें:यूपी में बिहार-झारखंड के गांजे की तस्करी, ANTF ने पकड़ा 58 लाख का माल, 4 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details