दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोबाइल मोबाइल फोन टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले सात गिरफ्तार, वाहन व अन्य चीजें बरामद - mobile tower equipment thieves - MOBILE TOWER EQUIPMENT THIEVES

Mobile tower equipment thieves: नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कार, चोरी के उपकरण व अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

mobile tower equipment thieves
mobile tower equipment thieves

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 8:31 PM IST

एडीसीपी हृदयेश कठेरिया

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में गुरुवार को थाना फेस तीन पुलिस ने सात आरोपियों गिरफ्तार किया है. उनके पास से लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन टावरों के उपकरण, चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाहन व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. आरोपियों द्वारा अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है और वे केवल नोएडा ही नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली एनसीआर में सक्रिय थे.

एडीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान दानिश कुरेशी, राधे, रोहित, रिजवान, फैजान कुरैशी, शहजाद और बिलाल के रूप में की गई है. उनकी निशानदेही पर विभिन्न मोबाइल फोन के टावरों से चोरी किए गए 40 आरआरयू और अन्य कीमती उपकरण बरामद किए गए हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त दो कार व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बदमाशों ने एनसीआर के दर्जनों मोबाइल फोन के टावरों से उपकरण चोरी करने की बात स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें-पति-पत्नी की शातिर जोड़ी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

उन्होंने आगे बताया कि यह गैंग पहले जगह-जगह घूमकर रेकी करता था. इसके बाद मौका पाकर ये लोग वारदात को अंजाम दे देते थे. इसमें प्रमुख अभियुक्त राधे और दानिश हैं. दोनों करीबी दोस्त हैं और एक ही जगह के रहने वाले हैं. जल्द ही पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी के सामान को खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में बिरयानी के पैसे मांगने पर आया गुस्सा, दुकानदार को बदमाशों ने लात-घूंसों से मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details