लखनऊ : मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव स्थित सेवा समर्पण संस्थान में बने वनवासी छात्रावास का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोहपूर्वक किया. यह छात्रावास हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की मदद से निर्माण किया गया है. छात्रावास में 70 छात्रों के लिए 35 कमरे बनाए गए हैं. संस्थान में वनवासी समुदाय के बच्चे रहते हैं. नवनिर्मित छात्रावास में रहने वाले बच्चों को मुफ्त रहने खाने और मुफ्त शिक्षा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस दौरान परिसर में ही प्रस्तावित सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने वन्य गांवों को मान्यता देते हुए उन्हें राजस्व गांव घोषित किया है. वहां के लोगों को जमीन के पट्टे दिए, मकान, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत तमाम सरकारी योजनाओं को पहुंचाया और लाभ देने का काम किया. सीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में परमिट व्यवस्था लागूकर बांटने का कुत्सित प्रयास किया गया. लेकिन, संघ ने उन इलाकों में कार्य करके भारत से उनको जोड़ने का काम किया. संघ ने राष्ट्र निर्माण का कार्य किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर में कई विकास योजनाएं चलाकर पूर्वोत्तर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. सरकार वनवासियों व वनवासी हितों के लिए काम कर रही है.