रांची:लैंड स्कैम मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन से जुड़े दस्तावेज में हेराफेरी कर खरीद-बिक्री के मामले में साजिश के लिए ईडी ने छवि रंजन को गिरफ्तार किया था. उनकी जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद का अदालत में आंशिक सुनवाई हुई.
कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 16 फरवरी तय कर दी है. इस मामले में ईडी की ओर से अपना पक्ष रखा जा चुका है. दरअसल, इस मामले में ईडी ने आईसीईआर 1/23 दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में पिछले साल अप्रैल में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी हुई थी. बाद में पूछताछ के दौरान 4 मई 2023 को आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस खेल में अमित अग्रवाल समेत कई जमीन कारोबारी भी सलाखों के पीछे हैं. इस मामले में ईडी की ओर से चार्जशीट भी दाखिल किया जा चुका है.
दूसरी तरफ साहिबगंज जिले में अवैध खनन के लिए चर्चित और फिलहाल जेल में बंद पंकज मिश्रा को भी हाईकोर्ट से झटका लगा है. उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई है. जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. पंकज मिश्रा को पूर्व सीएम का बेहद करीबी बताया जाता है. वह हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि भी हैं.