सिवनी: जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर से गायब हुई 22 बाइकों के पीछे चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोर के गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि एक गिरोह का सरगना सजायाफ्ता है और पैरोल पर छूटकर वाहन चोरी करता था. कुल मिलाकर इन दो मामलों में चोरी गई 22 बाइकों को बरामद करने के साथ 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
जेल से पैरोल पर निकलकर करता था चोरी, सिवनी में गायब हुई 22 बाइकों के पीछे चौंकाने वाली कहानी - SEONI VEHICLE THIEF GANG
सिवनी पुलिस ने बाइक चोरी करने 2 गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 17, 2025, 7:37 PM IST
मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने कहा, " बीते काफी दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद से संदेहियो पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी को अज्ञात आरोपियों का पता लगाने के निर्देश दिए गए थे. इसी दौरान वाहनों की चैकिंग में आरोपी रंजीत वर्मा और दीपक वर्मा पकड़े गए. रंजीत पहले सी ही सजायाफ्ता है और पैरोल पर छूटकर वाहन चोरी कर रहा था. उसने और दीपक ने मिलकर 8 वाहनों को चोरी करना स्वीकार है. एक वअन्य गिरोह से 14 बाइकों की चोरी का खुलासा हुआ है. कुल 22 बाइक जब्त हुई हैं, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए है."
- सुहागरात पर भागी थी लुटेरी दुल्हन, टीकमगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गैंग, हो सकते कई खुलासे
- इंदौर के ये हैं स्पेशल वाहन चोर, इनके निशाने पर होती हैं केवल बुलेट
पैरोल पर छूटकर आए रंजीत वर्मा से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा दो अन्य नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है. इन दोनों आरोपियों ने मिलकर छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और नागपुर समेत कई जगहों से 14 बाइकें चोरी की हैं. एक नाबालिग आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह चोरी की बाइकों को सस्ते में बेचने की कोशिश कर रहा था पर कोई भी खरीददार नहीं मिला. दोनों नाबालिगों को भी कस्टडी में लेकर सुधार गृह भेजा गया है.