मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमार के इलाज में कांटा बना नाला, घंटों इंतजार के बाद भी ग्रामीण को नहीं मिला उपचार - Seoni Villagers Angry - SEONI VILLAGERS ANGRY

सिवनी में टूटी पुलिया ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. ऐसे हालातों में ग्रामीण रहने को मजबूर हैं. जहां मूलभूत सुविधाएं भी उनसे कोसो दूर हैं. गांव में नाला उफान पर होने के चलते इलाज के लिए लेकर जा रहे बीमार व्यक्ति को ग्रामीण नाला पार नहीं पार करा सके. पुलिया न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

SEONI VILLAGERS ANGRY
घंटों इंतजार के बाद भी बीमार को मिला इलाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 5:57 PM IST

सिवनी:मध्य प्रदेश में आफत की बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. सिवनी में लगातार हो रही बारिश के चलते कई गांवों में बाढ़ के हालात हैं. नदी-नाले और तालाब लबालब हो चुके हैं. बीते दिन संजय सरोवर बांध के 6 गेट भी खोलने पड़े. वहीं बुधवार को घंसौर विकासखंड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मूसलाधार बारिश में एक बीमार को ग्रामीण उफनते नाले को पार कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा साफ देखने मिल रहा है.

ग्रामीण को नहीं मिला उपचार (ETV Bharat)

सालों पहले बही पुलिया, आज भी है अधूरी

आपको बता दें कि घंसौर विकासखंड के ग्राम दमपुरी में 14 साल पहले एक पुलिया बरसात में बह गई थी. जो आज भी नहीं बन पाई है. इस किसी अधिकारी और नेता ने ध्यान नहीं दिया है. मजबूर ग्रामीण ऐसे हालातों में वहां रहने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो तब आती है, जब कोई बीमार हो जाता है, तो उसे इलाजे के लिए ले जाने के लिए ये नाला पार करना पड़ता है. जो बारिश के समय उफान पर रहता है.

1 सितंबर से क्रमिक हड़ताल पर भी बैठे हैं ग्रामीण

टूटी हुई पुलिया का निर्माण कार्य न होने के कारण ग्रामीणों द्वारा कई बार आवेदन दिया गया. कोई सुनवाई न होते देख 1 सितंबर से ग्रामीण सामूहिक रूप से क्रमिक हड़ताल पर बैठे हैं. जो विगत 10 दिनों से लगातार जारी है. इसी बीच तेज बारिश के चलते बाढ़ आ जाने की वजह से बुधवार को एक बीमार ग्रामीण को नाला पार नहीं कराया जा सका, जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी उनकी समस्या सुनने नहीं आ रहा है.

यहां पढ़ें...

सिवनी में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, स्कूलों की हुई छुट्टी, मदद करने पहुंचे विधायक

भारी बारिश से आफत, सिंधिया के कार्यक्रम में टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन नदी में बहा, मंत्री का दौरा भी रद्द

आक्रोशित ग्रामीण कर सकते हैं आंदोलन

टूटी हुई पुलिया के निर्माण कार्य न होने से अब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है. ग्रामीणों का माननाहै कि जल्द ही उनकी सुनवाई यदि नहीं होती है, तो वह तहसील स्तर से लेकर कलेक्ट्रेट सिवनी तक का घेराव व धरना सहित अन्य वह सभी कार्य करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.

Last Updated : Sep 11, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details