कानपुर :जैसे ही आप शहर में कानपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के मुख्य गेट से स्वरुप नगर की ओर चलेंगे, तो सड़क खत्म होते ही दायीं ओर तुलसी उपवन का गेट दिखेगा. गेट के अंदर 100 मीटर चलने पर दोबारा दायीं ओर एक चमचमाता भवन दिखेगा, जिसे सीनियर सिटीजन सेंटर नाम दिया गया है. 80 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार, इस सेंटर का उपहार शहर के वृद्धजनों को निगम की ओर से जल्द मिल जाएगा. नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कुछ दिनों पहले ही इस सेंटर का निरीक्षण किया था और सेंटर के लिए बताया था कि एक हफ्ते के अंदर ही सेंटर पूरी तरह से बन जाएगा. अब कहा जा रहा है, कि फरवरी अंत में इस सेंटर को कानपुर वासियों के लिए तोहफे के रूप में भेंट किया जाएगा.
नि:शुल्क रहेंगे वृद्धजन, सुविधाओं का होगा अंबार :नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया, कि कानपुर में पहली बार सीनियर सिटीजन सेंटर खुल रहा है. जिसमें वृद्धजन नि:शुल्क रह सकेंगे. यहां वृद्धजनों के लिए लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, जिम, डिस्पेंसरी, योगा क्लास, स्त्री-पुरुष शौचालय, स्टोर रुम किचन व मल्टीपर्पज हाल होगा. वहीं, मुख्य द्वार पर हरी घास लगाई जाएगी और सेंटर के बाहर हरियाली के लिए पौधारोपण कराया जाएगा. जिससे वृद्धजनों के लिए सेंटर में एक घरेलू व बेहतर माहौल बन सके.