राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी विवि में दूसरे साल भी सेमेस्टर एग्जाम में देरी, अब तक नहीं भरवाए परीक्षा फार्म - DELAY IN SEMESTER EXAMS

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर एग्जाम के फार्म अब तक नहीं भरवाए गए हैं. इससे परीक्षा में देरी होगी.

Delay in Semester Exams
सेमेस्टर एग्जाम में देरी (ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 2:58 PM IST

सीकर:पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में व्यवस्थाएं रामभरोसे हैं. इसका नमूना है पिछले साल शुरू की गई सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत एग्जाम को लेकर अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं है. न्यू एजुकेशन पॉलिसी के चलते यूनिवर्सिटी ने गत सत्र से ही सेमेस्टर शिक्षा प्रणाली को लागू किया है. चालू सत्र में अभी तक सेमेस्टर परीक्षा के फार्म नहीं भरे गए हैं.

सरकारी व निजी कॉलेजों में यूजी व पीजी के कोर्सेज अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी भी नहीं कर पाया है. ऐसे में इस बार भी सत्र देर तक चलेगा और परीक्षा परिणाम, प्रवेश प्रक्रिया सहित अन्य शैक्षणिक कार्य बाधित होंगे. इन सबका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है. इससे छात्र संगठनों में रोष व्यापत है.

पढ़ें:आरबीएसई: 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा फरवरी के आखिरी सप्ताह में होगी - RBSE EXAMS 2025

शेखावाटी विश्वविद्यालय के विभाग के स्नातकोत्तर के पाठ्‌यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चली. इसके बाद यूनिवर्सिटी में दीपावली पर करीब 10 दिन के सार्वजनिक अवकाश आ गए थे. वहीं सरकारी कॉलेजों में भी यूजी व पीजी की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर व सितंबर के पहले सप्ताह तक चली थी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार पीजी के प्रवेश के आवेदन, प्रवेश एग्जाम, रिजल्ट और फीस जमा करने सहित हर प्रक्रिया में की देरी की थी. सरकारी व निजी कॉलेजों में सेमेस्टर एग्जाम के पाठ्यक्रम भी अभी पूरे नहीं हो पाए हैं.

पढ़ें:Half Yearly Exams : एक समान टाइम टेबल और एक समान पेपर से फायदे या नुकसान? - EXAM PROBLEM

विद्यार्थियों को उठाना पड़ता है नुकसान:शेखावाटी विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी कोरोना काल के बाद से ही परीक्षाएं देरी से आयोजित होने का नुकसान उठा रहे हैं. रिजल्ट देरी से आने के चलते अन्य विश्विद्यालयों में कोर्सेज में प्रवेश से वंचित रहना पड़ता है. यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बार भी दिसंबर में सेमेस्टर एग्जाम आयोजित नहीं करवा पाएगा. रीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले रखा है. रीट की संभावित परीक्षा फरवरी 2025 है. ऐसे में सेमेस्टर एग्जाम जनवरी में होने से उनकी तैयारी भी प्रभावित होगी.

पढ़ें:Rajasthan: JEE MAIN 2025: क्या इस बार नहीं होगा जनवरी में जेईई मेन एग्जाम ?, यह है बड़ी वजह - JEE MAIN EXAM

ये बोले जिम्मेदार: पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर के सीकर के सहायक कुलसचिव परीक्षा, डॉ संजीव का कहना है कि नई शिक्षा नीति के राहत सैमेस्टर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. सेमेस्टर एग्जाम जनवरी माह में आयोजित कराने की संभावना है. 20 दिसंबर के बाद परीक्षा फार्म भरवाए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details