छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो राइस मिलों पर एक्शन, धान स्टॉक कम मिलने पर जब्ती की कार्रवाई - ACTION ON TWO RICE MILLS

छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग धान उठाव के नियमों का उल्लंघन करने वाले राइस मिलरों पर कार्रवाई कर रही है.

Seizure Action on two rice mills
दो राइस मिलों पर एक्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

बेमेतरा : बेमेतरा जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग ने जिले के राइस मिलर्स के खिलाफ कार्रवाई की है. इन राइस मिलर्स ने समय पर सहकारी समितियों से धान का उठाव नहीं किया था.खाद्य विभाग की टीम ने जिले के 02 राइस मिल पर छापामार कार्रवाई कर भौतिक सत्यापन किया. जहां धान का स्टॉक कम मिला.जिसके बाद मिल में रखे चावल को जब्त कर लिया गया.


किन दो राइस मिलों में हुई कार्रवाई :खाद्य विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय से सटे लोलेसरा में अक्षत उद्योग में छापेमार कार्रवाई करके भौतिक सत्यापन किया. जहां 4280 क्विंटल धान और 343.50 क्विंटल चावल जब्त किया गया है. वहीं ढोलिया में स्थित मां तारणी राइस मिल में खाद्य विभाग की टीम ने जांच के दौरान 1699.15 क्विंटल धान का स्टॉक कम पाया है. जिसे लेकर मिल में रखे 14960 क्विंटल धान और 1740 क्विंटल चावल को जब्त कर लिया है.

भौतिक सत्यापन में कम मिला स्टॉक (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
दो राइस मिलों पर एक्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सीएमआर के अंतर्गत सभी मिलरों को मिलिंग करना जरूरी है. सिंचल कम्युनिटी एक्ट के तहत सभी मिलर प्रतिबद्ध हैं कि 50 प्रतिशत सीएमआर का ही कार्य करना है. उसके बाद ही वे अपना अन्य कार्य कर सकते हैं. कुछ मिलरो के यहां कार्रवाई की गई क्योंकि उनके यहां स्टॉक में अंतर पाया गया है. इस तरीके के कार्रवाई होती रहेगी - रणबीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा

दो राइस मिलों पर एक्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

क्यों हो रही है कार्रवाई :आपको बता दें कि राइस मिलर्स का पिछला भुगतान नहीं होने के कारण इस बार ज्यादातर मिलर्स धान उठाव में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. आर्थिक समस्या को लेकर राइस मिलर्स परेशान हैं. राइस मिलर्स एसोसिएशन और शासन के बीच लगातार बातचीत और बैठकों का दौर जारी है. वहीं कैबिनेट में हुई बैठक के बाद राइस मिलर्स की मांग पूरी तरह से नहीं मानी गई. इधर समय सीमा में धान जमा नहीं होने और धान उठाव के लिए मिलर द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं करने का हवाला देकर प्रदेश भर में राइस मिलर्स के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है.

छत्तीसगढ़ में बंद हो सकती है धान खरीदी, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के बाद राइस मिलर्स की हड़ताल

सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी,धान उठाव धीमा होने से प्रशासन को अल्टीमेटम

धान खरीदी केंद्रों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स हड़ताल पर, किसान हो रहे परेशान, 4 से 5 हजार का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details