राजस्थान

rajasthan

पुलिस थाने में जब्तशुदा दुपहिया वाहनों में आग, एक दर्जन से अधिक गाड़ियां खाक - fire in seized vehicles

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 4:22 PM IST

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में पुलिस थाने में खड़ी जब्तशुदा गाड़ियों में आग लग गई. इस दौरान एक दर्जन से अधिक गाड़ियां खाक हो गईं.

fire in seized vehicles
जब्तशुदा दुपहिया वाहनों में आग

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां पुलिस थाने में जब्तशुदा दो पहिया वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि नगर पालिका से दमकल बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक एक दर्जन से अधिक वाहन जल चुके थे.

आग लगने के कारण सामने नहीं आए हैं. लेकिन प्रारंभिक तौर पर पुलिस को शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है.थाना प्रभारी रडमल सिंह ने बताया कि थाना परिसर में 80 से 90 जब्तशुदा दो पहिया खड़े हैं. अचानक धुआं उठते देखकर पुलिसकर्मियों में खलबली बच गई. देखते ही देखते आग आगे बढ़ गई और अधिकांश गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.

पढ़ें:Rajasthan : अजमेर-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने दो ट्रेलर को मारी टक्कर, वाहनों में आग लगने से 5 जिंदा जले

तत्काल ही नगर पालिका को सूचना देकर दमकल बुलाई गई. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक एक दर्जन से अधिक वाहन जल चुके थे. उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता से आग आगे फैलने से रुक गई. तत्काल ही पुलिसकर्मी भी अपने स्तर पर आग बुझाने में लग गए थे. थाना प्रभारी के अनुसार आग लगने के कारण सामने नहीं आ पाए हैं. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट ही कारण माना जा सकता है. समय पर आग पर काबू पाए जाने से 60-70 दुपहिया वाहनों को सुरक्षित बचा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details