मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मालवा एक्सप्रेस से धड़ाधड़ कूदने लगे यात्री, चेन खींचा और ट्रेन को रोक दिया, निकली चिंगारी - Sehore Train Accident

सीहोर में मालवा एक्सप्रेस के पहियों के ब्रेक चिपकने से पहियों से चिंगारी निकलने लगी. यह देख यात्री घबरा गए और ट्रेन की चेन खींचकर रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी. रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को रोककर जांच परख की उसके बाद ट्रेन रवाना हुई.

Sparks came out Malwa Express
मालवा एक्सप्रेस में हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 12:11 PM IST

सीहोर:मध्य प्रदेश के सीहोर में ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. पचामा स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस के पहियों के ब्रेक चिपकने से पहियों से चिंगारी निकलने लगी. यह घठना बोगी नम्बर S-3 में हुई. धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग ट्रेन से कूदने भी लगे. यात्रियों ने पचमा स्टेशन पर चेन पुलिंग कर रेल कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद रेल कर्मचारियों ने सीहोर स्टेशन पर गाड़ी को रोककर चेक कर. ट्रेन में कोई खराबी नहीं मिली तो उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

मालवा एक्सप्रेस के पहियों से निकली चिंगारी (ETV Bharat)

चिंगारी देख यात्रियों ने खींची चेन
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली से इंदौर की ओर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस जब पचमा रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो यात्रियों ने देखा की ट्रेन के पहिए के पास से तेज धुआं निकल रहा था और चिंगारी भी निकल रही थी. कई यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग की और ट्रेन को रोका. जिसके बाद ड्राइवर और गार्ड को इसकी सूचना दी गई. कुछ देर बाद ट्रेन सीहोर स्टेशन पहुंची जहां ट्रेन का चेकअप कर उसे रवाना किया गया.

Also Read:

इटारसी जंक्शन पर पटरी से उतरे दो कोच, बड़ा हादसा टला, डीआरएम ने पहुंचकर ली जानकारी

कांग्रेस ने लिखा- रील मंत्री जी, एक और छोटी से घटना हो गई, रेल मंत्रालय ने दिखा दिया आईना, अब लोग ले रहे मजे

महिला के साथ जो हुआ...चमत्कार से कम नहीं, पटरी पार करते समय आ गई ट्रेन, ऐसे बची जान

पहिये से निकली गंध से डरे यात्री
रेल विभाग के पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि, ''ट्रेन में ब्रेक लगने पर कई बार ब्रेक शू चिपक जाते हैं, जिसके कारण धुआं और हल्की चिंगारी भी निकलती है. ऐसा लगता है यह पहिए से निकल रहे हैं, इसमें से बदबू भी आती है, लेकिन यह एक सामान्य प्रक्रिया है. गंध आने से किसी खतरे को भांपकर यात्री डर गए थे और उन्होंने ट्रेन की चेन खींचकर रोक दिया. हमने पचमा स्टेशन पर ट्रेन रोककर पहिये की जांच की. जिसके बाद यात्रियों ने चेन की सांस ली. तब ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया."

Last Updated : Sep 5, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details