मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल-ब्यावरा हाइवे पर बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, 4 लोग घायल - Sehore road accident - SEHORE ROAD ACCIDENT

सीहोर जिले में भोपाल-ब्यावरा हाइवे पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद बाइक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं.

Sehore road accident Scorpio hits bike
भोपाल-ब्यावरा हाइवे पर बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 2:59 PM IST

सीहोर।भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर स्कॉर्पियो ने बाइक को भीषण टक्कर मारी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को श्यामपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार भोपाल-ब्यावरा हाइवे एनएच 46 पर स्थित बैरागढ़ खुमान ओर मीना ढाबा रामदेव जी मंदिर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी.

बाइक सवार पिता व मासूम बेटी की मौके पर मौत

हादसा उस समय हुआ, जब बाइक सवार ब्यावरा की ओर से भोपाल जा रहा था. हादसे में बाइक पर बैठा युवक, दो बच्चे और महिला साइड में चल रहे ट्रक में घुस गए. इसमें युवक और 5 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई. एक बच्चा और महिला दूर जा गिरे, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के अनुसार 5 साल की बच्ची और 24 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहे युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राहुल जोगी (24) के रूप में हुई.

ALSO READ:

दतिया में श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 किशोरियों सहित पांच की मौत, 19 घायल

गलत साइड से आ रहे ट्रक ने आईसर मिनी ट्रक को मारी टक्कर, 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

बचाने के लिए रुकी कार को भी मारी टक्कर

मृतक जोगीपुरा बरखेड़ी भोपाल का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद ग्रामीण मुकेश, विशाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय यहां से निकल रहे कार सवार घायलों की मदद के लिए रुके. कार सवार संजय कुमार राजगढ़ से भोपाल में आर्मी हेड क्वार्टर जा रहे थे. इस दौरान स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने वाहन समेत भागने की कोशिश की. इस दौरान संजय कुमार की खड़ी कार में उसने टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो खाई में उतर गई. कार में बैठी संजय कुमार की माताजी वीना डे के सिर में चोट आई है. उनको और बाइक सवार दो घायलों को श्यामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से घायल महिला और बच्चे को भोपाल रेफर किया गया है. हादसे में स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी जख्मी हो गया है.

Last Updated : Jun 15, 2024, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details