सीहोर।भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर स्कॉर्पियो ने बाइक को भीषण टक्कर मारी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को श्यामपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार भोपाल-ब्यावरा हाइवे एनएच 46 पर स्थित बैरागढ़ खुमान ओर मीना ढाबा रामदेव जी मंदिर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी.
बाइक सवार पिता व मासूम बेटी की मौके पर मौत
हादसा उस समय हुआ, जब बाइक सवार ब्यावरा की ओर से भोपाल जा रहा था. हादसे में बाइक पर बैठा युवक, दो बच्चे और महिला साइड में चल रहे ट्रक में घुस गए. इसमें युवक और 5 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई. एक बच्चा और महिला दूर जा गिरे, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के अनुसार 5 साल की बच्ची और 24 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहे युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राहुल जोगी (24) के रूप में हुई.
ALSO READ: |