मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंडित प्रदीप मिश्रा की करोड़ों में है कमाई, जानें कहां-कहां से आता है पैसा, कहां करते हैं खर्च

पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी एक कथा के लाखों रुपये चार्ज करते हैं. यूट्यूब और टीवी में भी प्रोग्राम करते हैं. जानिए कितनी है कमाई.

PANDIT PRADEEP MISHRA KATHA FEES
प्रदीप मिश्रा कथा करने का कितना लेते हैं फीस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

PANDIT PRADEEP MISHRA KATHA FEES:पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा देश के हर हिस्सों के लोग सुनते हैं. उनके कार्यक्रमों में लाखों की संख्या में लोग आते हैं. देशभर में करोड़ों उनके फॉलोअर्स है. इन सब के अलावा वे टीवी चैनल में प्रोग्राम करते हैं, इसे करोड़ों की संख्या में लोग सुनते हैं. ऐसे में भक्तों के मन में सवाल उठता है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कितनी कमाई है. तो आइये जानते है कि बाबा कितना कमाते हैं.

कितनी फीस हैपंडित प्रदीप मिश्रा की

पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करने का कितना पैसा लेते हैं, सार्वजनिक तौर पर इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक कथा करने की लगभग 10 लाख रुपए लेते हैं. इन सारी कमाई के अलावा वो यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, इससे भी उनको रुपया मिलता है. वो टीवी चैनल में एक प्रोग्राम करते हैं. इसके माध्य से भी लाखों भक्त उनको सुनते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा जब भगवान की भक्ति का गीत गाते हैं तो उनके अंदाज से भक्त एक दम झूमने लगते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा कई तरह से लोगों की सेवा करते हैं. वो अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों में दान कर देते हैं.

ये भी पढ़े

कितने धन्नासेठ हैं बाबा बागेश्वर, एक कथा की लेते हैं लाखों फीस, जानें धीरेंद्र शास्त्री की नेट वर्थ

"महाकाल के सामने मिस इंडिया का भाव देखें, ताज नहीं" संत समाज ने दी पुजारी को नसीहत

सीहोर जिले के हैं पंडित प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा का मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 1980 में जन्म हुआ था. उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. लोगों का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा को बचपन से ही कथा करने का शौक था. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर स्थित कुबेरेश्‍वर धाम के प्रमुख हैं. आज अपनी कथा की वजह देश और दुनिया भर मशहूर हैं. उनको देश के हर राज्य के लोग सुनते हैं. करोड़ों की संख्या में उनके फॉलोअर्स है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी पब्लिक डोमेन और बागेश्वर सरकार के रिटर्न में उपलब्ध जानकारी के आधार पर है. ईटीवी भारत इसके सटीक होने की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details