PANDIT PRADEEP MISHRA KATHA FEES:पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा देश के हर हिस्सों के लोग सुनते हैं. उनके कार्यक्रमों में लाखों की संख्या में लोग आते हैं. देशभर में करोड़ों उनके फॉलोअर्स है. इन सब के अलावा वे टीवी चैनल में प्रोग्राम करते हैं, इसे करोड़ों की संख्या में लोग सुनते हैं. ऐसे में भक्तों के मन में सवाल उठता है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कितनी कमाई है. तो आइये जानते है कि बाबा कितना कमाते हैं.
कितनी फीस हैपंडित प्रदीप मिश्रा की
पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करने का कितना पैसा लेते हैं, सार्वजनिक तौर पर इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक कथा करने की लगभग 10 लाख रुपए लेते हैं. इन सारी कमाई के अलावा वो यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, इससे भी उनको रुपया मिलता है. वो टीवी चैनल में एक प्रोग्राम करते हैं. इसके माध्य से भी लाखों भक्त उनको सुनते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा जब भगवान की भक्ति का गीत गाते हैं तो उनके अंदाज से भक्त एक दम झूमने लगते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा कई तरह से लोगों की सेवा करते हैं. वो अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों में दान कर देते हैं.
ये भी पढ़े |