मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुधनी में बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा नहीं, पहले से दौड़ने लगा नेताजी का प्रचार रथ

बुधनी उपचुनाव में अजीबोगरीब मोड़, इस वजह से हो रहे पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के चर्चे

BUDHNI BYELECTION 2024
बुधनी उपचुनाव में अजीबोगरीब मोड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 1:44 PM IST

भोपाल.एमपी की हाईप्रोफाईल बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी ने अधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. लेकिन क्या विदिशा से सांसद रहे रमांकात भार्गव ही बुधनी विधानसभा में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे? ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि नाम भले घोषित ना हुआ हो लेकिन बुधनी में रमाकांत भार्गव के नाम के प्रचार रथ उतरने लगे हैं. गजब ये है कि राज्य और केन्द्र की चुनाव समिति अभी तक नामों पर मंथन ही कर रही है.

कैंडिडट की घोषणा नहीं, रथ और बैनर तैयार

चर्चा का बाजार गर्म है कि शिवराज सिंह चौहान का सबसे मजबूत गढ़ कहे जाने वाली बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव में विदिशा सांसद रह चुके रमाकांत भार्गव का नाम क्या पार्टी ने फाइनल कर दिया है? वरना ये कैसे मुमकिन है कि अभी नाम का ऐलान हुआ नहीं और रमाकांत भार्गव के नाम के बैनर भी तैयार हो गए? बुधनी सीट को लेकर तैयार हुए प्रचार रथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस वायरल फोटो में रथ पर लिखा नजर आ रहा है, ''बुधनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को कमल का बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाएं.''

तो किसने छपवा दिए बैनर?

बैनर में बाकायदा मतदान की तारीख 13 नवम्बर 2024 लिखी गई है. जबकि बुधनी सीट के विषय में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा, '' इस सीट पर फैसला केन्द्र से होगा क्योंकि केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे.'' हालांकि, सवाल ये भी है कि नाम घोषित नहीं हुआ तो क्या रमाकांत भार्गव ने अपनी मर्जी से ये बैनर पोस्टर छपवा लिए? बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा, '' जल्द ही केद्रीय चुनाव समिति नामों की घोषणा कर देगी, तब तक सभी को इंतज़ार करना चाहिए.''

Read more -

दिग्विजय सिंह ने दी कार्तिकेय को बधाई, किस बात पर दिग्गी ने शिवराज पर कस दिया तंज

श्योपुर और सीहोर जिले में आचार संहिता लागू, 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में मतदान

उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी

गौरतलब है पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खाली हुई बुधनी विधानसभा सीट और विजयपुर सीट पर अधिसूचना जारी हो गई है और नामांकन भी आज से शुरु हो जाएगा जो 25 अक्टूबर तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details