दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में गंदगी और अव्यवस्था, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार से किए सवाल - SWATI MALIWAL IN MUKUNDPUR

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मुकुंदपुर में टूटी सड़कें बदबूदार पानी और कूड़े के ढेर को देख फूटा गुस्सा.

गंदगी और अव्यवस्था देख मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर बोला तीखा हमला
गंदगी और अव्यवस्था देख मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर बोला तीखा हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2024, 6:58 PM IST

नई दिल्ली: सांसदस्वाति मालीवाल दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर पहुंचीं. आम आदमी पार्टी और स्थानीय विधायक के काम पर सवाल उठाते हुए जोरदार हमला बोला. इलाके में हर जगह टूटी सड़कें बदबूदार पानी और कूड़े के ढेर को देखकर स्वाति मालीवाल दिल्ली सरकार पर जमकर बरसीं. कहा आम आदमी पार्टी के नेता खुद के लिए शीश महल बनवाते हैं और जनता के लिए नरक. बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर के लोगों ने नारकीय हालत से रूबरू कराने के लिए स्वाति मालीवाल को क्षेत्र में आमंत्रित किया था.

मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में वैसे तो आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा विकास कार्यों का दावा करते हैं. लेकिन यहां के हालात देखकर सच्चाई कुछ अलग ही बयां हो रही है. लोग इस कदर परेशान है कि उन्होंने अपने हालात से रूबरू कराने के लिए स्वाती मालीवाल को बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में बुलाया .

मुकुंदपुर इलाके में जब स्वाति मालीवाल पहुंचीं तो स्थानीय लोग और भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता वहां मौजूद रहे, जिन्होंने स्वाति मालीवाल को इलाके की परेशानियों से अवगत कराया और बताया कि इलाके में किस कदर नारकीय जीवन लोग जी रहे हैं. सड़कें टूटी हुई हैं जगह-जगह पर गंदा बदबूदार पानी भरा है. और खाली प्लॉट कूड़े का ढेर बन चुके हैं.

बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में गंदगी और अव्यवस्था (ETV BHARAT)

इलाके की गंदगी को देखकर स्वाति मालीवाल ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के मुखिया और स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया. स्वाति ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के नेता खुद के लिए घर बनवाते हैं तो उसे शीशमहल कहा जाता है. लाखों और करोड़ों रुपए का सामान अपने घर पर लगवाते हैं लेकिन जनता के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है और इसी कारण से मुकुंदपुर की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. यहां पिछले कई सालों से ऐसे हालात बने हुए हैं.

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सिर्फ बातें और दावे करती है सच्चाई देखनी हो तो लोग मुकुंदपुर के लोगों के हालात देखे यहां किस तरीके से व्यवस्था बदहाल है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और नेता सिर्फ बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details