उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी से बात करते देख भाई ने सीने में उतार दी गोली, मामा के साथ मिलकर नहर में फेंका, खून से लथपथ युवती खुद थाने पहुंची - कासगंज युवती प्रेमी भाई गोली मारी

युवती को फोन पर प्रेमी से बात करते देख भाई और उसके मामा आपा खो बैठे. इसक कदर गुस्सा हुए कि बहाने से उसे गाड़ी में बिठाकर घर से दूर ले गए और फिर सीने में गोली उतार दी. इसके बाद युवती को नहर में फेंक दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:13 PM IST

कासगंज :युवती को फोन पर प्रेमी से बात करते देख भाई और उसके मामा आपा खो बैठे. इसक कदर गुस्सा हुए कि बहाने से उसे गाड़ी में बिठाकर घर से दूर ले गए और फिर सीने में गोली उतार दी. इसके बाद युवती को नहर में फेंक दिया. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो दो गोलियां और मारीं. युवती को मृत समझकर दनों चले गए. खून से लथपथ युवती खुद ही थाने पहुंची, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.

गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली युवती ने पुलिस को बतााय है कि उसके भाई ने उसे फोन पर प्रेमी से बात करते देख लिया. इसके बाद भाई ने उसके साथ मारपीट की. घटना से क्षुब्ध होकर वह अपनी नानी के घर चली गई. इसके बाद भाई और मामा के बीच बात हुई तो भाई ने प्रेम प्रसंग के बारे में मामा को बता दिया. जिसके बाद मामा और भाई कार से कासगंज में रिश्तेदार के यहां ले चलने के बहाने से उसे कासगंज हजारा नहर पर ले आए. नहर पर उसे गाड़ी से निकाल कर गोली मार दी. इसके बाद नहर में धक्का दे दिया. जब वह नहर में गिर गई तो बोले कि शायद अभी जिंदा है. फिर उस पर पानी में गोलियां चलाईं. उसे मृत जानकर सभी चले गए. वह किसी तरह नहर से बाहर आई और एक युवक की मदद से थाने पहुंची.

वहीं इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी कासगंज सदर अजीत चौहान ने बताया कि युवती ने पुलिस को सूचना दी कि उसको उसके सगे भाई ने फोन पर प्रेमी से बात करते हुए देख लिया. इसके बाद मामा के साथ मिलकर गोली मार दी और हजारा नहर में फेंक दिया. सूचना पर तत्काल पुलिस एक्शन में आई और घायल को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 6 की मौत, कासगंज के बाद जौनपुर में भी मची चीख-पुकार

यह भी पढ़ें : एटा में एक साथ उठीं 23 अर्थियां, 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाए गए 7 बच्चों के शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details