पंचकूला: गणतंत्र दिवस पर पंचकूला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमें लगभग 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र में 10 सुरक्षा नाके लगाए गए हैं. इसके अलावा जिले के बॉर्डर एरिया और मुख्य चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी रखी गई है.
एसीपी स्टार के पांच अधिकारियों की निगरानी: एसीपी स्तर के पांच वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जारी इस अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सिनेमा हॉल, होटल, ढाबा, धर्मशाला, सराय, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, सब्जी मंडी, भीड़-भाड़ वाले स्थान और रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों और वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है.
नाकों पर पुलिस सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात: सुरक्षा नाकों पर पुलिस जवान सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात हैं. शहर में सभी पीसीआर, राइडर और डायल-112 की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं. कहा गया कि किसी भी संदिग्ध सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम के साथ समन्वय कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
कानून व्यवस्था में पूरी क्षमता का करें उपयोग: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जिला अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने की प्रेरणा दी. उन्होंने जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी क्षमता का उपयोग करने पर जोर दिया. उन्होंने असामाजिक तत्वों और शरारती गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही. साथ ही कहा कि किसी भी शरारती तत्व द्वारा किसी घटना को अंजाम देने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.