लखनऊ :राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बुधवार को छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया. इस बीच छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में नोकझोंक होने लगी. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई. विवाद आयोजन में डीजे बजाने को लेकर था. बताते हैं कि छात्र इसी पर आपत्ति जता रहे थे. जिसके बाद मारपीट हो गई और पुलिस भी पहुंची. छात्रों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीड़ित छात्रों का कहना है कि वे परिसर में बिना अनुमति डीजे बजाने को लेकर कुलपति आवास का घेराव करने गए थे. बताया कि मंगलवार देर रात कुलपति आवास पर उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया था कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, लेकिन फिर भी परिसर में डीजे बज रहा था. जिसको लेकर कुछ छात्रों ने प्रॉक्टर से बात करने की कोशिश की. उनकी बात नहीं हो पाई और इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. लगभग दो घंटे बीतने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने भी उन्हें धमकाया. इससे उनमें भारी नाराजगी देखी गई.