उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, बीबीएयू में सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को पीटा, पुलिस पर धमकाने का लगाया आरोप - Students beaten in BBAU

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बुधवार को छात्रों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 10:35 PM IST

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बुधवार को छात्रों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हो गई.

लखनऊ :राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बुधवार को छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया. इस बीच छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में नोकझोंक होने लगी. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई. विवाद आयोजन में डीजे बजाने को लेकर था. बताते हैं कि छात्र इसी पर आपत्ति जता रहे थे. जिसके बाद मारपीट हो गई और पुलिस भी पहुंची. छात्रों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीड़ित छात्रों का कहना है कि वे परिसर में बिना अनुमति डीजे बजाने को लेकर कुलपति आवास का घेराव करने गए थे. बताया कि मंगलवार देर रात कुलपति आवास पर उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया था कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, लेकिन फिर भी परिसर में डीजे बज रहा था. जिसको लेकर कुछ छात्रों ने प्रॉक्टर से बात करने की कोशिश की. उनकी बात नहीं हो पाई और इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. लगभग दो घंटे बीतने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने भी उन्हें धमकाया. इससे उनमें भारी नाराजगी देखी गई.

गौरतलब हो कि विवि में बीते दिन पहले भी कुलपति का आवास का छात्रों ने घेराव किया था, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. लेकिन बुधवार को कुलपति आवास का घेराव करते समय सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को बुरी तरह से पीट दिया. छात्रों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

आशियाना थाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि कुछ छात्र प्रॉक्टर को घेरने जा रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी. हालांकि दोनों तरफ से कोई शिकायत थाने में नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर 22 अप्रैल से टर्मिनल 3 से घरेलू फ्लाइट्स मिलेंगी - Lucknow Airport Terminal 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details