श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा बढ़ी. देखें खबर (Video Credit-Etv Bharat) मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को यूपी के अपर पुलिस निदेशक सुरक्षा सी. रघुवीर लाल ने खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंदिर और शाही ईदगाह से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिये गये. इसके पहले अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियां परखीं.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के बाबत बैठक. (Photo Credit-Etv Bharat) बता दें, पिछले कई दिनों से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से जुड़े हुए मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में निरंतर चल रही थी. शुक्रवार को सभी बिंदुओं पर बहस पूरी हो चुकी है और फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है. इसी को देखते हुए आगरा अलीगढ़ जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ एडीजी सुरक्षा सी. रघुवीर लाल ने मथुरा पुलिस लाइन के सभागार में बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों को कई बिंदुओं पर सजग रहने और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश किए गए.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी. (Photo Credit-Etv Bharat) श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी. (Photo Credit-Etv Bharat)
बहरहाल श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित है. दोनों ही धार्मिक स्थानों की सुरक्षा में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी रखते हैं. मंदिर और मस्जिद के प्रमुख द्वार पर आवाजाही करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जाती है. साथ ही बिना वर्दी खुफिया पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं.
यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद पर सुनवाई कल, मुस्लिम पक्ष ने मांगा समय - Allahabad High Court News
यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही जामा मस्जिद मामला: ASI ने कोर्ट से मांगा समय, अगली सुनवाई 5 जुलाई, - Jama Masjid Controversy