नई दिल्ली:त्योहारों को देखते हुए दिल्ली के बाजार हाई अलर्ट पर हैं. पुलिस ने लोगों को सुरक्षा देने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया है. राजधानी में त्योहारों के चलते बड़ी संख्या में लोग खरीदारी व अन्य कामों से निकल रहे हैं, जिसके लिए पुलिस द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बारे में डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया बाजारों में खास तौर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ, पेट्रोलिंग टीम को भी लगाया गया है, जिससे चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सके.
उन्होंने कहा, दिल्ली में हाई अलर्ट मद्देनजर बाजारों में निकलकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और मार्केट एसोसिएशन एवं वेंडर्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि कृपया सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए त्योहार मनाएं. कोई भी लावारिस सामान दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
घंटों लगा रहा जाम:इससे पहले मंगलवार को धनतेरस के चलते दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में लोग बाजारों में निकले और जमकर खरीदारी की. इससे भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. आलम यह रहा कि करीब-करीब सभी बड़े व छोटे मार्गों पर गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. व्यस्ततम इलाके जैसे दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी), सराय काले खां, करोल बाग, आश्रम मार्ग आदि मार्गों पर स्थिति और भी खराब रही. उधर ग्रेटर नोएडा में ताज हाईवे पर एक्जॉटिका यूटर्न के पास भी लोग जाम में फंसे नजर आए. जाम के चलते खासकर ऑफिस से घर लौटने को वालों को भी परेशानी हुई.