छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों की एक और साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने की आईईडी बरामद

Security Forces Recovered IED कांकेर में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद की है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों ने नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी लगाया था. कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने इसकी जानकारी दी है. Kanker Police

Recovered IED In Kanker
कांकेर में आईईडी बरामद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 12:28 PM IST

कांकेर:जिले में नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर कांकेर पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में आईईडी प्लांट कर रखा था. जवानों की सूझबूझ से आईईडी बरामद कर लिया गया है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.

वटटेकाल के जंगलों में आईईडी बरामद: कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया, "नक्सल अभियान के तहत कैंप महला से बीएसएफ 47 एवं डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. सभी जवान ग्राम वटटेकाल के जंगलों की ओर रवाना हुए थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों को हानि पहुंचाने की नियत से लगाया गया आईईडी बरामद किया गया है. आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. पुलिस बल, BSF और DRG द्वारा आस पास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है."

केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से नक्सली अभियान निर्णायक स्तर पर पहुंच चुका है. लेकिन कुछ लोग जगंल में और शहरों में रहकर ऐसे अपराधिक विचारधारा का समर्थन करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. - इंदिरा कल्याण एलिसेला, एसपी, कांकेर

अपराधिक विचारधारा से दूरी बनाने की अपील: गौरतलब है कि पिछले दिनों ही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने पदभर संभाला है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि जो अपराधिक विचारधारा का समर्थन करते हैं, उनसे दूर रहे हैं और किसी तरह का सहयोग ना करें. उन्होंने लोगों से अपराध को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग मांगा है.

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
बीजापुर में नक्सलियों की साजिश फेल, नए कैम्प के पास 8 आईईडी बरामद
बीजापुर में कैंप पर नक्सली हमला, UBGL दागे, जवानों को सर्चिंग में मिले 6 IED

ABOUT THE AUTHOR

...view details