कांकेर:जिले में नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर कांकेर पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में आईईडी प्लांट कर रखा था. जवानों की सूझबूझ से आईईडी बरामद कर लिया गया है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.
वटटेकाल के जंगलों में आईईडी बरामद: कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया, "नक्सल अभियान के तहत कैंप महला से बीएसएफ 47 एवं डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. सभी जवान ग्राम वटटेकाल के जंगलों की ओर रवाना हुए थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों को हानि पहुंचाने की नियत से लगाया गया आईईडी बरामद किया गया है. आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. पुलिस बल, BSF और DRG द्वारा आस पास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है."