पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बम बरामद चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता भी मिल रही है. पहाड़ी और जंगली इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर आईईडी बम और स्पाइक होल बरामद किया है. इसके साथ ही पुराने और बड़े बंकर को भी ध्वस्त कर दिया है.
गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले पुलिस जवानों ने 5 किलो का आइईडी और स्पाइक होल बरामद किया. जिसे जवानों ने इसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया. ये बम और स्पाइक होल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाया गया था. वनग्राम हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच जंगल पहाड़ी क्षेत्र में एक 5 किलो का आइईडी बम और रास्ते में गड्ढा करके लोहे के रड और तीर स्पाइक होल में लगाये गये थे.
इसी प्रकार टोंटो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर के आसपास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 07 पुराने बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. इस बड़े बंकर में करीब 60-70 लोगों को ठहरने की व्यवस्था थी. इन नक्सली कैंप्स से दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
कैंप से बरामद सामग्रीः
नक्सली काली वर्दी- 2 सेट, नक्सली हरा वर्दी- 1 सेट, पुल प्रेशर आईईडी मैकनिज्म- 30, नक्सली साहित्य- 16 पुस्तक, मुंडारी पुस्तक- 1, सिरिंज आईईडी मैकनिज्म- 1, एमिनेशन पाउच- 2, खाकी जैकेट- 1, ट्रैक सूट- 1 सेट, पिद्म बैंग- 2, पिट्ठू, बैटरी- 2, चार्जेबल बैटरी- 10, पेंसिल बैटरी- 7, कमांड आईईडी स्विच- 1, विद्युत तार- 15 मी, रेडियो वायरलेस सेट चार्जर- 1, मोबाइल चार्जर- 2, नक्सली बैनर लाल- 76, नक्सली लाल कपड़ा 50 मीटर, स्टील कंटेनर (1 किग्रा)- 2 (आईईडी बनाने में इस्तेमाल), स्टील कंटेनर (15 किलोग्राम)- 1, स्टील बॉक्स- 5, लोहे की कील- 5 किग्रा, फावड़ा- 2, आयरन रॉड कटर 2, स्क्रू ड्राइवर-1, लेडीज बैग- 1, पेंट- 3 किग्रा, पेंट ब्रश- 5, कंबल- 1, लेडीज शॉल- 1, औषधि पुस्तक- 1, जल संतुलन पाइप- 25 मीटर, दस्ताना- 135, प्लास्टिक बैग- 18, ऊनी कपड़ा 1 सेट, जूते- 5 जोड़ी, चप्पल- 1 जोड़ा इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां अत्यधिक मात्रा में बरामद किया गया है.
इसे भी पढे़ं- पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के कैंप ध्वस्त, कई सामग्रियां बरामद
इसे भी पढे़ं- पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बरामदः जवानों ने ध्वस्त किये नक्सलियों के कैंप, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
इसे भी पढे़ं- नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था 4 किलो का आईईडी, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट