सुकमा:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद लगातार नक्सली संवेदनशील क्षेत्रों में एक्टिव हैं. इस बीच सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने रविवार को नक्सलियों के अस्थाई कैंप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान नक्सलियों के कैंप से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. इन सब सामानों को जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.
सुकमा में सिक्योरिटी फोर्स को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों का कैंप किया तबाह - सुकमा पुलिस
Destroyed Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार को नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. जवानों ने नक्सलियों के कैंप से मिले सभी सामानों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. सिक्योरिटी फोर्स इसे बड़ी सफलता बताई जा रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 21, 2024, 3:53 PM IST
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई : दरअसल, सुकमा पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक बुर्कलंका और बड़े केडवाल के बीच घने जंगलों की पहाड़ियों में कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज DVCM वेट्टी मंगड़ू और किस्टाराम एरिया कमेटी डीवीसीएम कुहराम राजू के साथ ही 35 से 40 नक्सली के होने की बात कही गई थी.सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और 207 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया था. जवानों ने अपनी ओर आता देख नक्सली घने जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए. जवानों ने बुर्कलंका और छोटे केड़वाल के बीच जंगल-पहाड़ी में स्थित नक्सलियों के अस्थायी कैम्प को ध्वस्त कर दिया. साथ ही इन सामानों को भी नष्ट कर दिया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सलगढ़ कहा जाता है. यहां आए दिन नक्सलियों की मौजूदगी देखने को मिलती है. इस बीच विधानसभा चुनाव के बाद नक्सली एक्टिव हो गए हैं. ये नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. हालांकि सुरक्षाबल के जवान भी नक्सलियों की मांद में घुसकर उनके स्मारक और उनके कैंप को ध्वस्त कर रहे हैं. लगातार सुरक्षाबलों के जवानों को सफलता भी मिल रही है.