झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस के साथ विस्फोटक बरामद

Security forces arrested three Naxalites. चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गोइलकेरा थाना इलाके के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किया गया है.

Jharkhand Police
Jharkhand Police

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 10:13 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. अभियान के दौरान गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेला पराल और रायरोवा के पास पंचलताबुरू जंगल क्षेत्र में नक्सली दस्ता के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर एक 303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य सामग्री एक नक्सल डम्प से बरामद किया गया. बरामद विस्फोट को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता के मदद से नष्ट कर दिया गया.

अभियान में निकले जवानों ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया

घटना के संबंध मिली जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र ग्राम रेला पराल, रायरोवा के आस-पास जंगल क्षेत्र में भाकपा माओवादी का एक दस्ता भ्रमणशील है. जिसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान संचालित किया गया.

नक्सलियों के पास से बरामद सामान

अभियान के क्रम में ग्राम रेला पराल एवं रायरोवा के समीप पंचलताबुरू जंगल क्षेत्र में भ्रमणशील नक्सली दस्ता के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. जिनमे एक छत्तीसगढ़ और दो झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में रोहित पदम छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, वहीं युलिप जोजो और बासु बाहंदा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के रहने वाले हैं.

पूछताछ में हथियार, कारतूस और विस्फोटक बरामद

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नक्सलियों ने अपने हथियारों और विस्फोटकों के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस जवानों ने उनकी निशानदेही पर एक 303 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य सामग्री एक नक्सल डंप से बरामद किया गया. बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहीं पर नष्ट कर दिया गया.

गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर अन्य जानकारियां भी पुलिस को मिली है. जिसकी मदद से आगे की रणनीति तैयार कर पुलिस आगे की अभियान चलाएगी. जिससे और भी कई सफलताएं मिलने की संभावना है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. हालांकि, पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीम शामिल हैं. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

नक्सलियों के पास बरामद चीजें

  1. 303 राइफल- 01
  2. 303 मैगजीन - 01
  3. 303 जिन्दा कारतूस- 67 राउंड
  4. 303 चार्जर-11
  5. विस्फोटक-60 किलोग्राम (लगभग)
  6. अमोनियम नाइट्रेट- 150 किलोग्राम (लगभग)
  7. सिरिंज मैकेनिज्म- 197
  8. तीर बम-27
  9. पाइप बम (05 किग्रा)- 04
  10. सिरिंज मैकेनिज्म इम्प्रोवाइस-19
  11. सुतुली बम-27
  12. एक प्लास्टिक डिब्बा जिसमें विस्फोटक पदार्थ-01 कि०ग्रा०
  13. पिट्टू बैग-07
  14. विस्फोटक कंटेनर-09
  15. वायलेस सेट-1
  16. नक्सल साहित्य- 05
  17. नोट बुक हस्तलिखित- 01
  18. पेन ड्राईव 1
  19. मेमोरी कार्ड-2
  20. बैटरी-2
  21. स्क्रू ड्राइवर (10 इंच)-01
  22. स्क्रू ड्राइवर (08 इंच)-01
  23. स्क्रू ड्राइवर (06 इंच)-01
  24. हैकसॉ ब्लेड-01
  25. सीपीयू कूलिंग फैन-01
  26. मेटल कटर-01
  27. ड्रिल मशीन (इलेक्ट्रिक)- 01
  28. ड्रिल मशीन (बिट)-28
  29. खुदाई करने वाला औजार-01
  30. 09 वोल्ट बैटरी-11
  31. डेटा केबल-01 नग
  32. बैटरी क्लिप -09 वोल्ट
  33. कमांड वायर -200 मीटर (लगभग)
  34. मलटी तार (डेटोनेटर के लिए उपयोग)-20 फीट (लगभग)
  35. राइफल स्लिंग - 02
  36. इलेक्ट्रिक टेप-25
  37. पयूशन कैप इग्निटर- 01
  38. कॉर्डटेक्स -4 (लगभग 40 मीटर)
  39. मोटर मैकेनिज्म- 01
  40. विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां
  41. अन्य दैनिक उपयोग की सामान

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव से पूर्व दोहरे अभियान पर झारखंड पुलिसः नक्सलियों के खिलाफ वार और ग्रामीणों को बताई जा रही वोट की ताकत

कहीं नक्सली ना बन जाएं बच्चे इसलिए ग्रामीण टोटके का ले रहे सहारा, बूढ़ापहाड़ इलाके में छोटू खरवार बढ़ा रहा अपनी ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details