नई दिल्ली:राजधानी की 7 लाेकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दिल्ली के लोग 25 मई को कर चुके हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. साउथ दिल्ली के सिरी फोर्ट रोड पर स्थित जीजाबाई कॉलेज में भी स्ट्रांग रूम बनाया गया है. काउंटिंग वाले दिन 4 जून को चुनाव आयोग की ओर से तैनात पर्यवेक्षकों की अगुवाई में स्ट्रांग रूम पर लगी सील खोली जाएगी. काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था 3 चरणों में बांटी गई है.
जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी साउदर्न रेंज एस के जैन ने बताया कि जीजाबाई कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत काउंटिंग सेंटर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्टेट पुलिस तैनात किया गया है. करीब 50 मीटर की दूरी पर आर्म्ड फोर्स तैनात की गई है. इसके साथ ही काउंटिंग सेंटर के बाहर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तैनाती की गई है. काउंटिंग के दिन जिनके पास ऑथराइज्ड पास होगा उसको ही अंदर आने की अनुमति होगी.