रांचीः झारखंड में न्यायालय परिसर और न्यायाधीशों के आवासीय परिसर की सुरक्षा को लेकर अगले 10 दिनों के भीतर सभी रेंज डीआईजी पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट देंगे. कोर्ट सुरक्षा को लेकर यह निर्देश पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए हैं.
समीक्षा बैठक में कई निर्देश जारी
झारखंड हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी जिलों में स्थित कोर्ट परिसर की सुरक्षा और न्यायाधीशों के आवासीय परिसर की सुरक्षा और बेहतर की जाएगी. राज्य पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि कोर्ट और आवासीय परिसर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं. समीक्षा के दौरान जिन जिलों में कोर्ट और आवसीय परिसर में अगर कुछ कमियां पाई गई हैं तो उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
सीसीटीवी लगाने का निर्देश
राज्य के सभी कोर्ट परिसर और आवासीय परिसर में सीसीटीवी लगाने का काम किया जा रहा है. समीक्षा बैठक में सभी जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां सीसीटीवी लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया है उसे त्वरित गति से पूरा किया जाए. आईजी होमकर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जैप आईटी से संपर्क स्थापित कर हर हाल में 31 मार्च तक सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा कर लें.
आईजी निरीक्षण कर देंगे रिपोर्ट