झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जीत के जश्न में लहराया हथियार तो होगी कार्रवाई, मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था - ASSEMBLY ELECTION 2024

पलामू में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ASSEMBLY ELECTION 2024
पदाधिकारियों को निर्देश देते डीसी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 2:20 PM IST

पलामूः विधानसभा चुनाव के जीत के जश्न में हथियार लहराया गया तो पलामू जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी. विजय जुलूस पर प्रशासन की निगरानी रहेगी एवं बाद में इसे चुनावी खर्च में शामिल भी कर दिया जाएगा. विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को होनी है. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जीएलए कॉलेज परिसर में होगी.

मतगणना की तैयारी पलामू जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. शुक्रवार को मतगणना को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. फुल ड्रेस रिहर्सल में पलामू डीसी शशिरंजन, सभी ऑब्जर्वर एवं आरओ मौजूद थे. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होनी है. आठ बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा एवं से गिनती की शुरुआत होगी. मतगणना का पहला रुझान नौ बजे के करीब आने की उम्मीद है.

जानकारी देते डीसी (ईटीवी भारत)
मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया है. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी. मतगणना कर्मियों की तीन बार ट्रेनिंग हुई है. जीत के जश्न में उठने वाले कदम का एफएसटी आकलन करेगी और खर्च में जोड़ा जाएगा. फायरिंग करने एवं हथियार लहराने पर कार्रवाई की जाएगी. शशिरंजन, पलामू डीसी

मतगणना केंद्र पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था

विधानसभा चुनाव के मतगणना केंद्र पर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्र के बाहर सीआरपीएफ, इसके बाहरी सुरक्षा में जैप एवं तीसरे एवं अंतिम लेयर में पलामू जिला बल तैनाती की गई है. मतगणना के दौरान 1000 से भी अधिक जवानों को तैनात किया गया है. पलामू में पांच विधानसभा सीट हैं, जहां 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. डाल्टनगंज विधानसभा सीट की 20 राउंड जबकि पांकी, हुसैनाबाद, छतरपुर एवं विश्रामपुर की मतगणना 19-19 राउंड में होगी. मतगणना के लिए 22-22 टेबल बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details