हिसार:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 एक दिन बाद 5 अक्टूबर को होना है. एक ही दिन सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. 8 अक्टूबर, मंगलवार को चुनाव के नतीजे भी एक दिन में ही आ जाएंगे. जिसके मद्देनजर हरियाणा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह-जगह नाकाबंदी की जाएगी. पुलिस टीम जगह-जगह तैनात होगी. पोलिंग बूथ पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा रहेगा. कुल मिलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव होंगे.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों की 49 कंपनियों समेत हिसार मंडल में 68 निरीक्षक 549 एनजीओ समेत 6587 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे. सीसीटीवी से जगह-जगह नजर रखी जाएगी. वहीं, बाहरी लोगों को 48 घंटे पहले चुनावी क्षेत्र छोड़ना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान वाले दिन बाहरी इलाकों से आने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी. उनकी तलाशी भी ली जाएगी. संतोषजनक जवाब देने पर ही एंट्री मिल सकेगी.
असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एडीजीपी ने हिसार मंडल के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि हिसार मंडल में तैना पेट्रोलिंग पार्टियों को हाई अलर्ट मोड में रखे व तीन, चार घंटे की प्रगति रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करे. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्ती बनाए रखने के लिए सख्त हिदायत दी व खुफिया तंत्र को अधिक सक्रिय रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा अकसर असामाजिक तत्व झूठी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. इस संबंध में सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए साइबर सैल को अलर्ट मोड में रखने के सख्त आदेश जारी हुए हैं.