रांची:महापर्व छठ को देखते हुए रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. छठ घाटों पर सुरक्षा, एनडीआरएफ की तैनाती के साथ ही छठ घाट पर जाने वाले लोगों के घरों की सुरक्षा के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.
प्रशासन की पूरी तैयारी
रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि राजधानी में दो तरह के इलाके हैं. एक शहरी इलाका जो शहर का इलाका है और दूसरा ग्रामीण इलाका. ग्रामीण इलाकों में भी कई घाट हैं और शहर में भी करीब 100 छठ घाट हैं. घाटों की संख्या काफी ज्यादा है, श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी ज्यादा है.
ऐसे में पुलिस को भीड़ प्रबंधन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है ताकि छठ व्रती समय पर अपने घाटों पर पहुंच सकें. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. नदियों, तालाबों और डैम के आसपास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं ताकि लोग छठ घाटों के ज्यादा नजदीक न जा सकें.
वैसे, छठ घाट पर जहां पानी बहुत गहरा है, वहां लाल रिबन लगाया गया है, ताकि लोग उससे आगे न जाएं. रांची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे एक निश्चित सीमा के बाद बच्चों को पानी में न जाने दें और खुद भी न जाएं. सभी छठ घाटों पर एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है. रांची के धुर्वा, कांके डैम, बड़ा तालाब में एनडीआरएफ ने गोताखोरों को तैनात किया है. गहरे और बड़े छठ घाटों पर नावों की भी व्यवस्था की गई है, जो गहरे पानी में चलेंगी.
छठ घाट पर छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ स्कूटी और बाइक सवार दस्तों को भी तैनात किया गया है. धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, कांके रोड में स्कूटी और बाइक दस्तों की चार टीमें रहेंगी. नक्षत्र वन, चडरी, लाइनटैंक, करमटोली, मछली घर तालाब के पास दो स्कूटी और दो बाइक, स्वर्णरेखा नामकुम घाट पर तीन स्कूटी और तीन बाइक, अरगोड़ा में भी दो स्कूटी और एक बाइक दस्ता तैनात किया गया है.
ट्रैफिक रूट में बदलाव