झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2024: छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसएसपी रांची खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

रांची में छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. रांची एसएसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Chhath Puja 2024
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

रांची:महापर्व छठ को देखते हुए रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. छठ घाटों पर सुरक्षा, एनडीआरएफ की तैनाती के साथ ही छठ घाट पर जाने वाले लोगों के घरों की सुरक्षा के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.

प्रशासन की पूरी तैयारी

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि राजधानी में दो तरह के इलाके हैं. एक शहरी इलाका जो शहर का इलाका है और दूसरा ग्रामीण इलाका. ग्रामीण इलाकों में भी कई घाट हैं और शहर में भी करीब 100 छठ घाट हैं. घाटों की संख्या काफी ज्यादा है, श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी ज्यादा है.

ऐसे में पुलिस को भीड़ प्रबंधन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है ताकि छठ व्रती समय पर अपने घाटों पर पहुंच सकें. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. नदियों, तालाबों और डैम के आसपास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं ताकि लोग छठ घाटों के ज्यादा नजदीक न जा सकें.

वैसे, छठ घाट पर जहां पानी बहुत गहरा है, वहां लाल रिबन लगाया गया है, ताकि लोग उससे आगे न जाएं. रांची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे एक निश्चित सीमा के बाद बच्चों को पानी में न जाने दें और खुद भी न जाएं. सभी छठ घाटों पर एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है. रांची के धुर्वा, कांके डैम, बड़ा तालाब में एनडीआरएफ ने गोताखोरों को तैनात किया है. गहरे और बड़े छठ घाटों पर नावों की भी व्यवस्था की गई है, जो गहरे पानी में चलेंगी.

छठ घाट पर छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ स्कूटी और बाइक सवार दस्तों को भी तैनात किया गया है. धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, कांके रोड में स्कूटी और बाइक दस्तों की चार टीमें रहेंगी. नक्षत्र वन, चडरी, लाइनटैंक, करमटोली, मछली घर तालाब के पास दो स्कूटी और दो बाइक, स्वर्णरेखा नामकुम घाट पर तीन स्कूटी और तीन बाइक, अरगोड़ा में भी दो स्कूटी और एक बाइक दस्ता तैनात किया गया है.

ट्रैफिक रूट में बदलाव

छठ महापर्व को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 8 नवंबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वाहन रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे. रांची एसएसपी ने बताया कि छठ घाट के आसपास वाहन पार्किंग के लिए भी स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं.

एक हजार जवानों की तैनाती

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे जिले में 1000 से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. छठ घाट पर जाने वाले छठ व्रतियों के घरों की सुरक्षा के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें:

Chhath Puja 2024: महाप्रसाद ठेकुआ बनकर तैयार, अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को आज अर्घ्य अर्पित करेंगे श्रद्धालु

Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के लिए बड़ा तालाब तैयार, पूरी की गई सभी तैयारियां

केरल की रहने वाली पलामू एसपी कर रहीं छठ, खुद तैयार किया खरना का प्रसाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details