पटना: राजधानी पटना में काफी भव्य तरीके से राम नवमी मनाया जाता है, डाक बंगला चौराहा जो रामनवमी के दिन श्रीराम चौक के नाम से जाना जाता है. वहां कई शोभायात्रा पहुंचती है साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी शोभायात्रा को देखने के लिए शिरकत करते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और यातायात में भी कई बदलाव किए गए हैं.
सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम: 17 अप्रैल को राम नवमी का भव्य रूप से आयोजन होना है. ऐसे में पटना में जिला प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस पूरे आयोजन की तैयारी का जायजा लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि रामनवमी पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त रूप से दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
"इस भव्य आयोजन के दौरान पटना में हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर वाहनों के प्रवेश को लेकर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. राम नवमी के मौके पर भव्य जुलूस निकाले जाते हैं वहीं विभिन्न रास्तों से आने वाली झांकियां और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए भी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है."-कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त