अयोध्या: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 आयोजित होने जा रहा है. वहीं, महाकुंभ 2025 की तैयारी का जायजा लेने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात व सचिव अनुज झा शनिवार को अयोध्या के दौरे पर थे. दोनों अधिकारियों ने कुंभ की तैयारी का जायजा लिया और अयोध्या में पर्यटन विकास की और संभावनाओं की तलाश की. अयोध्या में जल्द ही ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पर्यटक या श्रद्धालु अयोध्या आए तो ज्यादा समय तक व्यतीत करें. वहीं, सरकार की ऐसी योजना है कि श्रद्धालु कम से कम दो तीन रात अयोध्या में गुजारे ताकि यहां के लोगों का व्यवसाय बढ़े और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो सके.
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि महाकुंभ के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे. उनके रहने के लिए उनके खाने के लिए उनकी चिकित्सा व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं की दर्शन की व्यवस्था राम लला व अन्य मंदिरों का दर्शन पूजन सुगमता से कर सकें, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या को धार्मिक नगरी रूप में सरकार विकसित तो कर ही रही है, उसे उस दृष्टि से यहां पर ऐसी सुविधाएं भी दी जाए कि जो भी श्रद्धालु या पर्यटक यहां आए वो लंबे समय तक यहां पर रह सके. जिससे यहां के व्यापारियों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके.
उन्होंने कहा कि आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की जारी है. स्मार्ट सिटी के जरिए स्टेडियम हेरिटेज स्ट्रक्चर प्रदर्शनी भगवान राम के जीवन चरित्र को लेकर डिजिटल डिस्प्ले की व्यवस्था की जाएगी. अयोध्या में थीम पार्क भी विकसित किए जाएंगे. यहां आने वाले पर्यटक का रात का समय बढ़े, उनके मनोरंजन के लिए उनके ज्ञानवर्धन के लिए ऐसी सुविधा यहां पर दी जाएगी. जिससे उनका विजिट और बढ़े.
अयोध्या में डिजिटल डिस्प्ले पर दिखाया जाएगा प्रभु राम का जीवन चित्रण - MAHA KUMBH 2025
महाकुंभ के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने दिए निर्देश.
प्रमुख सचिव नगर विकास व सचिव अनुज झा अयोध्या पहुंचे (Photo Credit; ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 5, 2025, 9:16 AM IST